“उनको एक भी मैच में मौका नहीं मिलने वाला है”- यशस्वी जायसवाल को लेकर आकाश चोपड़ा का हैरान करने वाला कमेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं यशस्वी जायसवाल।
अद्यतन - Jan 19, 2025 1:36 pm

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड वनडे के लिए शुभमन गिल की उप-कप्तानी को लेकर बात की। चोपड़ा का मानना है कि इससे टीम में गिल की स्थिति मजबूत हो गई है। वहीं बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ओपनर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है।
जायसवाल ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन यशस्वी को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी घोषित होने के बाद मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी को लेकर अहम बात कही है।
Yashasvi Jaiswal को लेकर Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बतौर ओपनर उतरेंगे। गिल पर जो सवाल उठा रहे थे कि यह बंदा रन नहीं बना रहा, ड्रॉप करो तो उन्हें उपकप्तान बना दिया गया है। उनके ऊपर पहले भी फोकस कर रहे थे और अब भी किया जा रहा है। उनके वनडे के आंकड़े बहुत अच्छे हैं। रोहित कप्तान हैं और गिल उपकप्तान हैं।”
चोपड़ा नेआगे कहा, ”यशस्वी जायसवाल तीसरे ओपनर होंगे, इसमें किसी को भी संदेह नहीं था। वह टीम में तो हैं लेकिन मैं एक छोटी सी बात कह देता हूं। वह ना तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैच खेलने वाले हैं और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन में आएंगे। तो उन्हें टी20 सीरीज में ही खिला लेते। वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।
इससे अच्छा इंग्लैंड के सामने टी20 सीरीज नहीं खेल लेते। जब आप यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी में लेकर जाएंगे तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए 45 दिन हो चुके होंगे। सोचिए।” चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में होगी और यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर दुबई और पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।