इमरान खान को पीएम बनने में मदद की लेकिन मुझे इसका..., जावेद मियांदाद ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इमरान खान को पीएम बनने में मदद की लेकिन मुझे इसका…, जावेद मियांदाद ने किया बड़ा खुलासा

मियांदाद को इस बात का आज भी अफसोस है कि इमरान खान ने उनको शुक्रिया नहीं कहा।

Javed Miandad and Imran Khan
Javed Miandad and Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल विवादों में घिरा रहा है। साल 2018 में इमरान खान की पीटीआई को 155 सीटें मिली थीं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 172 सीटों का है। ऐसे में गठबंधन के बाद इमरान खान ने सरकार बना ली। लेकिन 2022 में उनकी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर दिया और नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद इमरान खान की सरकार गिर गई।

वहीं अब इमरान खान के पूर्व साथी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने में उन्होंने मदद की। हालांकि, मियांदाद को इस बात का आज भी अफसोस है कि इमरान खान ने कभी भी इन प्रयासों के लिए उनका आभार नहीं जताया।

मियांदाद को आज भी है इमरान खान से शिकायत !

शनिवार को ARY न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में सवाल का जवाब देते हुए मियांदाद ने कहा, मैं आज खुलासा करता हूं कि मैंने इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने में मदद की थी। मैं शपथ ग्रहण समारोह में भी गया था। लेकिन मुझे कभी भी उन्होंने शुक्रिया अदा नहीं किया और न धन्यवाद का फोन आया, जिससे मैं काफी परेशान था। ऐसा करना आपका कर्तव्य था, आपने क्यों 2 बजे मेरा दरवाजा खटखटाया?

बता दें कि इमरान खान ने अगस्त 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया और वह इस पद पर तीन साल तक रहे, लेकिन अप्रैल 2022 में उनका कार्यकाल अविश्वास प्रस्ताव के बाद समाप्त हो गया।

इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने जीता 1992 विश्व कप

आपको बता दें कि इमरान खान के नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप का खिताब जीता था। उसने फाइनल में इंग्लैंड को हराया। जावेद मियांदाद पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। जावेद मियांदाद ने नौ मैचों में 62.43 की औसत से 437 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- नए वीडियो के जरिए नवीन-उल-हक ने खुद को बताया शेर, विराट कोहली को दी गंदी गाली!

close whatsapp