वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ किया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप तो WTC की अंकतालिका में देखने को मिला यह बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ किया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप तो WTC की अंकतालिका में देखने को मिला यह बदलाव

43.75 पॉइंट्स प्रतिशत से वेस्टइंडीज अब 50 पॉइंट प्रतिशत पर आ चुकी है।

West Indies. (Photo Source: West Indies/Twitter)
West Indies. (Photo Source: West Indies/Twitter)

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच हुई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दोनों ही मुकाबलों में मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। बांग्लादेश का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी निराशाजनक रहा। दोनों टेस्ट मुकाबलों में ऐसे कई मौके देखने को मिले जब बांग्लादेश मुकाबले में वापसी कर सकता था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। दो टेस्ट मुकाबले जीतने के बाद अब वेस्टइंडीज यही सोच रही होगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच सकें।

मुकाबले की बात करें तो दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। लिटन दास ने इस पारी में सर्वाधिक 53 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को संभलने का मौका नहीं दिया और अपनी पहली पारी में 408 रन जड़ दिए। मेजबान की टीम की ओर से काईल मेयर्स ने 146 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली।

जवाब में बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 186 रन ही बना पाई। 13 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य को 2.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के पॉइंट्स में हुआ इजाफा लेकिन स्थान में नहीं

43.75 पॉइंट्स प्रतिशत से वेस्टइंडीज अब 50 पॉइंट प्रतिशत पर आ चुकी है। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC) की अंकतालिका में वो अभी भी 6वें स्थान पर ही काबिज है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश 9वें स्थान पर ही काबिज है। उनका पॉइंट प्रतिशत 13.33 है।

पहला स्थान में ऑस्ट्रेलिया 75 पॉइंट प्रतिशत के साथ विराजमान है। दूसरे स्थान में दक्षिण अफ्रीका (71.43 पॉइंट प्रतिशत) है। भारत 58.33 पॉइंट प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे और पांचवे स्थान पर श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमश: 55.56 पॉइंट प्रतिशत और 52.38 पॉइंट प्रतिशत के साथ अपनी जगह बनाए हुए है। सातवें पर इंग्लैंड है जिनका पॉइंट प्रतिशत 28.89 है। वहीं उनके ठीक नीचे आठवें स्थान पर न्यूजीलैंड 25.93 के पॉइंट प्रतिशत के साथ इस अंकतालिका में शामिल है।

यह रही WTC 2021-23 की अंकतालिका:

close whatsapp