'मैं धोनी का बड़ा फैन हूं मुझे उम्मीद है कि..', आईपीएल फाइनल में CSK की जीत चाहते हैं आनंद महिंद्रा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं धोनी का बड़ा फैन हूं मुझे उम्मीद है कि..’, आईपीएल फाइनल में CSK की जीत चाहते हैं आनंद महिंद्रा

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल फाइनल बारिश के कारण स्थगित हो सकता है।

Hardik Pandya MS Dhoni Anand Mahindra (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)
Hardik Pandya MS Dhoni Anand Mahindra (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को खेला जाने वाला है। लेकिन अहमदाबाद मे हो रही बारिश ने फाइनल पर पानी फेरने का काम कर दिया है। जिसके चलते आज का मैच लगभग स्थगित नजर आ रहा है।

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवा आईपीएल टाइटल जीतने के बेहद करीब है। इसी बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा भी चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं।

आनंद महिंद्रा ने जताई CSK के जीत की इच्छा

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। टीम ने 14 मैचों में 8 जीत के साथ लीग स्टेज को दूसरे पायदान पर खत्म किया था। वहीं टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच शुरू होने से पहले आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते हुए कहा कि, वह शुभमन गिल के प्रतिभा पर बहुत भरोसा करते हैं, लेकिन वह धोनी के बड़े फैन हैं और वह चाहते हैं कि धोनी पांचवी बार ट्रॉफी उठाए।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझसे पूछा गया था कि मैं आज रात के आईपीएल फाइनल में मैं किस टीम का समर्थन कर रहा हूं, मैं शुभमन की प्रतिभा में विश्वास करता हूं और आज रात उन्हें फूल की तरह देखना चाहता हूं। लेकिन मैं महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा फैन हूं और उनसे उम्मीद किए बिना नहीं रह सकता, मुझे आशा है कि वह गौरव हासिल करेंगे। तो सबसे अच्छी टीम को जीतने दो…’

बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल के लिए रखा है रिजर्व डे

बारिश के कारण आईपीएल फाइनल में देरी हो रही है। प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अगर खेल 10 बजे शुरू हुआ तो 17-17 ओवर, 10ः30 से होता है तो 15-15 और अगर रात 11 बजे से होता है तो 12-12 ओवर का कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल के लिए 29 मई को रिजर्व डे के तौर पर चुना है। अगर आज बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो पाता है, तो 29 मई को खेल 8 बजे से खेला जाएगा।

close whatsapp