IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के आगे भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बोलती हुई बंद, सस्ते में लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के आगे भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बोलती हुई बंद, सस्ते में लौटे पवेलियन

मिचेल स्टार्क पहले वनडे मैच में भारत की पारी के दौरान अब तक 3 विकेट ले चुके हैं।

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)
Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 189 रनों की जरूरत है। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आए। मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजने का काम किया।

मिचेल स्टार्क के आगे टीम इंडिया के सारे प्लान हुए फ्लॉप

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने सबसे पहले विराट कोहली को पारी के पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर आउट किया। स्टार्क ने विराट को फुल लेंथ गेंद फेंकी थी। विराट कोहली गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी। फिर अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया।

जिसके बाद क्रिज पर आए नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने गुड लेंथ गेंद डाली जो सीधा सूर्यकुमार यादव के पैड पर जाकर लगी। अंपायर को लगा कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सूर्यकुमार यादव को आउट करार दिया।

मिचेल स्टार्क ने दो गेंदो में दो विकेट लेकर भारत की मुसीबतों को बढ़ाने का काम किया। स्टार्क ने फिर 11वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल को 20 रन पर आउट किया। शुभमन गिल ओवर की तीसरे गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन फील्ड पर तैनात मार्नस लाबुशेन ने डाइव लगाया और शानदार कैच पकड़ लिया।

वहीं बात मैच की करें तो भारतीय टीम इस वक्त बुरी स्थिति में हैं। खबर लिखे जाने तक भारत 100 रन पर 5 विकेट गंवा चुका है। कप्तान हार्दिक पांड्या 25 पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। केएल राहुल इस वक्त (33 रन) और रवींद्र जडेजा (10 रन) पर क्रिज पर मौजूद है।

close whatsapp