Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के मैच का फिर बदलेगा शेड्यूल? BCCI के सामने रखी गई बड़ी मांग
वर्ल्ड कप से पहले, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 29 सितंबर को हैदराबाद में अभ्यास मैच में आमने-सामने होंगे।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 4:39 अपराह्न

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन में कई तरह की बाधाएं सामने आ रही है। इसी बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी एक और परेशानी सभी के सामने रखी है। वर्ल्ड कप से पहले, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 29 सितंबर को हैदराबाद में अभ्यास मैच में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे।
बदल सकता है पाकिस्तान मैच का शेड्यूल
हालांकि, HCA अब सुरक्षा कारणों से उस मैच को स्थगित करने की मांग करने के लिए आगे आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलान-उल-नाबी है, ऐसे में स्थानीय पुलिस के लिए इस दौरान मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल होगा। बता दें कि इससे पहले भी हैदराबाद ने सुरक्षा वजहों से लगातार 2 दिन वर्ल्ड कप के मैच की मेजबानी को लेकर असमर्थता जताई थी।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को एक ईमेल में 9 और 10 अक्टूबर को हैदराबाद में लगातार होने वाले वर्ल्ड कप लीग चरण के मैचों के बारे में सुरक्षा उपलब्धता पर विभिन्न प्रश्न पूछे गए थे। इस मैच को लेकर HCA ने अपनी समस्या बताई और यह याचिका अभ्यास खेलों के टिकटों की बिक्री शुरू होने के बाद आई।
आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से किसी तरह की बातचीत नहीं होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने एचसीए को सूचित किया है कि वे 9 या 10 अक्टूबर को होने वाले मैचों में से एक में सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
न्यूजीलैंड 9 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगा, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका 10 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। एक मैच के लिए लगभग 3000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, साथ ही एक और बैच उस होटल में तैनात किया जाएगा जहां पाकिस्तान की टीम ठहरेगी। यदि न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला निर्धारित तिथि पर खेला जाता है, तो 10 अक्टूबर को सुरक्षा की उपस्थिति लगभग असंभव हो सकती है।
यह भी पढ़ें: PAK vs IND: चोटिल होने के कारण Shreyas Iyer फिर हुए टीम से बाहर
cricket news in hindiTeam Indiaएशिया कपटीम इंडियाबीसीसीआईभारतभारतीय क्रिकेट टीमवर्ल्ड कप 2023विराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो