PAK vs IND: Shreyas Iyer चोटिल होने के कारण टीम से हुए बाहर, KL Rahul की हुई वापसी
KL Rahul ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है, श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 4:06 अपराह्न
एशिया कप का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं लंबे समय बाद केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। लेकिन श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
हालांकि पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ उन्हें टीम में जगह मिली थी। लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था क्योंकि टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है, जिसका कारण है उनका अनफिट रहना।
वह पीठ में समस्या के कारण पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है। बता दें वह इस साल यानी आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
एशिया कप में टीम के शुरुआती दो मैचों में भी KL Rahul नहीं खेल पाए थे
यहां तक कि एशिया कप में टीम के शुरुआती दो मैचों में भी वह नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। उनकी वापसी से भारत को काफी राहत मिली है क्योंकि कुछ ही दिनों में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में केएल राहुल की वापसी भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है।
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने जमकर अभ्यास किया था। वहीं इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। बुमराह की वापसी के बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा था कि अगर राहुल की वापसी होती है तो ईशान किशन को मौका नहीं मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्यारवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
यहां पढ़ें: इधर इंडिया-पाकिस्तान का मैच जारी है, उधर युजी चहल ने भगवान का नाम लेकर नई पारी शुरू कर दी