अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना करते हुए शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना करते हुए शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने कहा कि, सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान बनने के बाद उन्हें संघर्ष करना पड़ा।

sachin tendulkar
virat kohli

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। साथ ही वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी मैच, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आंकड़ें को लेकर राय भी रखते हैं। वहीं इस बार रावलपिंडी एक्सप्रेस यानि शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सचिन दुनिया के महान बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन कप्तान बनने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

सचिन दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी जरूर लेकिन कप्तान बनने के बाद करना पड़ा संघर्ष- शोएब अख्तर

पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘“देखिए, मेरा मानना ​​है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में, वह हारे हुए लग रहे थे। उन्होंने खुद ही कप्तानी भी छोड़ दी थी। दरअसल बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 34,357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक भी शामिल है।

वहीं शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के समय की तुलना विराट कोहली से की। उन्होंने आगे कहा कि 34 वर्षीय विराट कोहली को हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में देख लो, वह इस टूर्नामेंट में पूरी आजादी से खेलते हुए नजर आए।

उन्होंने कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर में खेल रहे खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 74 शतक हैं, जिनमें से करीब 40 शतक उन्होंने रनों का पीछा करते हुए बनाए हैं। इतना ही नहीं कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे, उन्होंने 98.66 के औसत से कुल 296 रन बनाए।

शोएब अख्तर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि तुम विराट कोहली की बहुत तारीफ करते रहते हो, मैं कहता हूं कैसे ना करूं? मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? दरअसल एक समय ऐसा भी था जब टीम इंडिया उनके (विराट कोहली) शतकों के बदौलत मैच जीतती थी।”

close whatsapp