कुलदीप यादव ने शेयर किया सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा, कहा- मैंने जब पहली बार उन्हें...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव ने शेयर किया सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा, कहा- मैंने जब पहली बार उन्हें……

कुलदीप यादव ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में हमें सीरीज खेलनी थी और मेरे पास अनुभव नहीं था।

Kuldeep Yadav And Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
Kuldeep Yadav And Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव का परफॉरमेंस अब तक काफी अच्छा रहा है। लेकिन शायद कम लोग ही जानते होंगे कि वह पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें उस समय खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन ड्रेसिंग रूम शेयर करते समय उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला।

बता दें कुलदीप यादव को एक बार सचिन तेंदुलकर के साथ नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और सचिन तेंदुलकर को आउट भी किया। उनकी गेंदबजी ने सभी को काफी प्रभावित किया।

दरअसल ‘Breakfast with Champions’ शो में कुलदीप यादव ने इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि, नेट में गेंदबाजी करने के बाद उनकी सचिन तेंदुलकर से क्या बात हुई थी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2012 के दौरान ही मैं अंडर-19 की टीम में शामिल हो गया था। उस समय मैं 17 साल का था।

ऑस्ट्रेलिया में हमें सीरीज खेलनी थी और मेरे पास अनुभव नहीं था- कुलदीप यादव 

कुलदीप यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में हमें सीरीज खेलनी थी और मेरे पास अनुभव नहीं था। पाजी (सचिन तेंदुलकर) नेट सेशन चाहते थे और मैनें पहली बार एक घंटे तक गेंदबाजी की। मैंने उन्हें आउट कर दिया। बता दें कुलदीप यादव ने बताया कि इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सलाह दिया था कि आईपीएल के लाइफस्टाइल से प्रभावित नहीं होना चाहिए।

कुलदीप यादव ने कहा कि, मैं काफी छोटा था और मैंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने अनुभव और मैंने कैसी गेंदबाजी की इसके बारे में खुलकर बात की। तब उन्होंने (सचिन तेंदुलकर) मुझे समझाया कि भविष्य में ऐसी चीजें होंगी और इससे निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि कैसे मुझे आईपीएल के लाइफस्टाइल से दूर रहना है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अपने डाइट और सोने के समय पर भी ध्यान देना चाहिए।

close whatsapp