Charith Asalanka ने अपनी शानदार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं फिनिश करना चाहता था लेकिन……
चरिथ असालंका (Charith Asalanka) ने कहा कि, मैंने बस यही सोचा था कि मैं गैप मारने और तेजी से दौड़ने के लिए दो रन कैसे बना सकता हूं।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 10:53 पूर्वाह्न

बीते गुरुवार (14 September) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट से जीता। बता दें टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ।
दरअसल बारिश के कारण मैच लेट से शुरू हुआ, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी मोहम्मद रिज़वान ने की। उन्होंने 73 गेंदों का सामना कर 86 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 चौके भी लगाए।
वहीं DLS मेथड के अनुसार श्रीलंका को जीत के लिए 42 ओवर में 252 रनों की आवश्यकता थी। दरअसल इस टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली और 20 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। कुसाल परेरा के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने धमाकेदार पारियां खेलकर श्रीलंका के लिए खेल समाप्त किया और अपनी टीम को एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया।
मेंडिस और सदीरा ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की- चरिथ असालंका
वहीं Indian Today से अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए चरिथ असालंका ने कहा कि, मैंने बस यही सोचा था कि मैं गैप मारने और तेजी से दौड़ने के लिए दो रन कैसे बना सकता हूं क्योंकि यह एक बड़ी फिल्ड है और मैंने पथिराना को तेजी से दौड़ने के लिए कहा। दरअसल मैंने सोचा कि या तो वह बाउंसर फेकेंगे या यॉर्कर और फिर उन्होंने धीमी गेंद फेंकी, जिसकी मैंने उम्मीद की थी। मैं बहुत खुश हूं। मेंडिस और सदीरा ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं फिनिश करना चाहता था। यही मेरी भूमिका है। मैं इस पारी को अपनी किताब में दूसरा स्थान दे सकता हूं। वहीं कुसल मेंडिस ने कहा कि, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, फाइनल में पहुंचकर खुश हूं, जो दो विकेट गिर गए थे, उससे हम घबराए हुए थे, लेकिन चरिथ के बीच में होने से हमें उम्मीद थी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में ऐसा ही किया था। मुझे लगता है कि हमने भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं।