भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
मैं अब तमाम क्रिकेट फैंस को हार्दिक पांड्या को Boo करने की चुनौती देता हूं: अंबाती रायडू
हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाले लोगों को अब अंबाती रायडू ने खुली चुनौती दी है।
अद्यतन - Jul 2, 2024 2:16 pm

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी खराब रहा था। हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर ने भारतीय टीम की ओर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तमाम लोगों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या की जमकर की।
बता दें, हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और तब उनकी जमकर आलोचना हुई थी। जब भी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी के लिए मैदान पर आते थे तब तमाम लोग उन्हें Boo करते थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण समय पर हेनरिक क्लासेन का विकेट अपने नाम किया। यही नहीं उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन डिफेंड भी किया और साथ ही डेविड मिलर का विकेट भी अपने नाम किया।
हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाले लोगों को अब अंबाती रायडू ने खुली चुनौती दी है। अंबाती रायडू ने यह कहा है कि अब मैं सबको यह चुनौती देता हूं कि वो हार्दिक के लिए Boo करें।
इंडिया टुडे के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स पर अंबाती रायडू ने कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उनका प्रदर्शन उनके मानसिक स्ट्रैंथ को दर्शाता है। मैं अब सबको चुनौती देता हूं कि वो हार्दिक को Boo करके दिखाए। हार्दिक ने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।’
अंबाती रायडू ने हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की
अंबाती रायडू ने आगे कहा कि, ‘हार्दिक काफी अच्छे इंसान है और मैं भी उनके साथ खेल चुका हूं। कुछ महीनों पहले लोग उनकी आलोचना कर रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तमाम लोगों को उनका समर्थन करते हुए देखा गया। उन्होंने यह सब को बता दिया है कि वो वर्ल्ड चैंपियन है।’
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सभी लोग अनुभवी ऑलराउंडर के प्रदर्शन से काफी खुश है।