RCB vs CSK मैच के बाद कप्तान फाफ के इस फैसले की हो रही है जमकर तारीफ, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB vs CSK मैच के बाद कप्तान फाफ के इस फैसले की हो रही है जमकर तारीफ, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2024 के प्लेऑफ के लिए आरसीबी ने क्वालिफाई कर लिया है।

Yash Dayal and Faf du Plessis (Image Credit- Twitter X)
Yash Dayal and Faf du Plessis (Image Credit- Twitter X)

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच कल 18 मई को, जारी आईपीएल का 68वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी से मिले 219 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी ओवर में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 17 रनों की जरूरत थी।

स्ट्राइक पर सीएसके की ओर से एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा मौजूद थे, तो वहीं आरसीबी की ओर से यह ओवर तेज गेंदबाज यश दयाल करने आए। हालांकि, धोनी को फेंकी गई पहली गेंद पर 110 मीटर का छक्का खाने के बाद दयाल ने ना सिर्फ धोनी को अगली गेंद पर आउट किया, बल्कि अगली पांच गेंदों पर सिर्फ 1 रन खर्चा और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, मैच में फाफ डु प्लेसिस जिन्होंने आरसीबी की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए 54 रन बनाए और दो बेहतरीन कैच भी लपके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। तो वहीं यह अवाॅर्ड मिलने के बाद फाफ ने ऐसा जैस्चर दिखाया जिसकी अब जमकर तारीफ हो रही है।

फाफ डु प्लेसिस के इस जैस्चर की हो रही है तारीफ

बता दें कि राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खत्म होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- मैच में जाहिर था कि वे (CSK) थोड़ा करीब आ गए थे। एमएस धोनी वहां पर थे, तो एक समय लगा रहा था कि इसे जाने नहीं देंगे। उन्होंने (यश दयाल) ऐसी गेंदबाजी कई बार की है, लेकिन गेंदबाजों के लिए ये दिन बहुत कठिन था।

फाफ ने आगे कहा- मैं अपने प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड को यश दयाल को समर्पित करता हूं। आज रात उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय थी। टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जो इस भूमिका में बिल्कुल नया था, दबाव में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, और वह POTM का हकदार है।

close whatsapp