डेनियल विटोरी को किसी की नहीं है परवाह, भारतीय पिचों को लेकर रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेनियल विटोरी को किसी की नहीं है परवाह, भारतीय पिचों को लेकर रखा अपना पक्ष

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर ध्यान से देखा जाए तो भारतीय पिचों में कुछ भी गलत नहीं है।

Daniel Vettori (Pic Source-Twitter)
Daniel Vettori (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। इस शानदार टेस्ट सीरीज में तमाम लोग भारतीय पिचों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस समय के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने अपना पक्ष रखा है।

बता दें, इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी थी। इस पिच की भी काफी आलोचना हो रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि इंदौर पिच में स्पिनर्स को तो काफी मदद मिल रही थी लेकिन बल्लेबाजों को और तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागपुर और दिल्ली पिच की भी काफी बुराई हुई है।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर ध्यान से देखा जाए तो भारतीय पिचों में कुछ भी गलत नहीं है। यह बस लोगों की सोच है कि ऐसी पिच में मुकाबले नहीं खेले जाने चाहिए। इंदौर के मुकाबले के बाद यह सब चीजें थोड़ी और बढ़ गई है लेकिन सारी पिच काफी अच्छी हैं।

टॉस जीतने से कोई लेना देना नहीं है: डेनियल विटोरी

इंडिया टुडे के मुताबिक डेनियल विटोरी ने कहा कि, ‘मुझे इस परिस्थिति से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि यह सब के लिए सामान्य है। मुझे नहीं लगता कि टॉस जीतने से कुछ बदलेगा क्योंकि हम सब जानते हैं कि वहां क्या होने वाला है।’

डेनियल विटोरी ने आगे कहा कि, ‘आप जब पिच को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह किस तरीके का विकेट है। भारतीय परिस्थितियों में ऐसा देखा गया है कि बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी जरूर होती है। लेकिन अगर वो 30 रन भी बना दे रहे हैं तो यह काफी अच्छी बात होगी। चुनौती को हमें मान लेना चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में हमें काफी चुनौती मिलेगी और गेंदबाज भी यही उम्मीद करेंगे कि वो हर गेंद में विकेट ले।’

फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। भारत इस समय इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब देखना यह होगा कि चौथा और अंतिम टेस्ट कौन अपने नाम करता है।

close whatsapp