SRH के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिलेगा प्लेइंग XI में मौका- आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी
KKR के खिलाफ खेले गए मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया।
अद्यतन - Apr 18, 2023 2:11 pm

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में डेब्यू करने का सपना पूरा हो गया है। बता दें कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिला। उन्होंने बतौर गेंदबाज डेब्यू किया है।
बता दें अपने पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए। लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए। वहीं 18 अप्रैल यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल ऐसा कहना है भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का। उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल पर अर्जुन तेंदुलकर को लेकर यह भविष्यवाणी की है।
आप अर्जुन तेंदुलकर को यहां खेलते हुए नहीं देख सकेंगे- आकाश चोपड़ा
दरअसल आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मुझे लगता है SRH के खिलाफ होने वाले मैच में गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिलेंगे। आप डुआन जेनसेन को इस मैच में नहीं देख पाएंगे। आप या तो जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को देख सकते है, अगर वे उपलब्ध रहे तो। रिले मेरिडेथ किसी भी हाल में इस मैच में उपलब्ध रहेंगे। हालांकि मुझे लगता है आप अर्जुन तेंदुलकर को यहां खेलते हुए नहीं देख सकेंगे, इसकी संभावना काफी ज्यादा है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, स्पिन गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव होंगे। या तो कुमार कार्तिकेय या शम्स मुलानी को इस मैच में खेलते हुए देख सकते हैं क्योंकि हैदराबाद के पास बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसलिए हैरी ब्रूक के सामने पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय हो सकते हैं और पॉवरप्ले में भी काफी स्पिन गेंदबजी देखने को मिल सकती है।
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि, मुंबई की बल्लेबाजी में दम है। कैमरून ग्रीन को उन्होंने नंबर 1 पोजीशन पर रखा है लेकिन वह अब तक इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आएं हैं। इसलिए पहले ईशान किशन फिर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव। सूर्या अच्छा खेल रहें हैं और वह फॉर्म में वापस आ गए हैं, यह अच्छा लगा। उनके बाद तिलक वर्मा फिर टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन और नेहल वढेरा। इस टीम के पास पहले जैसा बल्लेबाजी क्रम होगा।