जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो मैं इन भुवी भाई और शमी भाई के पास सलाह के लिए जाता हूं- अर्शदीप सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो मैं इन भुवी भाई और शमी भाई के पास सलाह के लिए जाता हूं- अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने बात करते हुए खुलासा किया कि जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो मैं इन दिग्गजों के पास सलाह के लिए जाता हूं।

Arshdeep Singh (Image Source: Cricket World Screengrab)
Arshdeep Singh (Image Source: Cricket World Screengrab)

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर सभी खिलाड़ी तैयारी में लगे हैं। इस बीच भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी आईपीएल 2023 को लेकर काफी उत्साहित हैं। दरअसल उनके अलावा इस टीम में सैम करण की भी एंट्री हुई है। वहीं अर्शदीप सिंह ने पंजाब टीम में उनके शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनसे काफी कुछ सिखने को मिलेगा।

हमें वेरिएशन की जरूरत होती है लेकिन चीजों को सरल रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण -अर्शदीप सिंह 

बता दें एक मीडिया हाउस द्वारा पूछे गए मैचअप के सवाल पर अर्शदीप सिंह ने कहा कि, मुझे ‘मैचअप’ शब्द बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह इन दिनों काफी ओवररेटेड है। लोग मैचअप के अनुसार खेलते हैं, लेकिन दाएं हाथ और बाएं हाथ के गेंदबाजों के पास अलग अलग स्किल होता है।

उन्होंने आगे कहा कि, जब तक टीम को परिणाम मिलते हैं, यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि कौन अच्छा कर रहा है। अगर टीम तीन दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ अच्छा कर रही है, तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत नहीं है। लेकिन हां हमें वेरिएशन की जरूरत होती है लेकिन चीजों को सरल रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। दरअसल बाएं हाथ के और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत तभी होती है जब वे अच्छा कर रहे हों।

वहीं अर्शदीप सिंह ने आगे कहा कि, सैम और रबाडा का होना बहुत अच्छा है। दोनों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। हमारे पास नाथन एलिस भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अन्य लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि, कभी-कभी जब तीन गेंदें अच्छी होती हैं, तो आप कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहते हैं। एक ओवर में कई तरह के वेरिएशन करना अच्छा लगता है, लेकिन कभी-कभी परिणाम अच्छे नहीं मिलते हैं। इसलिए चीजों को सरल रखना बहुत महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों के विभिन्न स्किल के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो मैं इन दिग्गजों के पास सलाह के लिए जाता हूं। उन्होंने कहा कि, सिराज, शमी, उमरान – अलग-अलग स्किल वाले खिलाड़ी हैं। भुवी भाई और शमी भाई के पास बहुत अनुभव है। मैं उनके पास तब जाता हूं जब मैं अच्छा नहीं कर रहा होता हूं क्योंकि वे कठिन समय से गुजरे हैं और उनके पास इसका अनुभव है। मैं उनसे सलाह लेता हूं, और ये छोटी-छोटी चीजें ही बहुत मदद करती हैं।

close whatsapp