पॉवरप्ले में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, मैं अपने परफॉरमेंस से खुश नहीं हूं- सीन एबॉट - क्रिकट्रैकर हिंदी

पॉवरप्ले में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, मैं अपने परफॉरमेंस से खुश नहीं हूं- सीन एबॉट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया बना चुकी है 2-0 की अजेय बढ़त।

Sean Abbott (Image Source: Getty Images)
Sean Abbott (Image Source: Getty Images)

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले जीत की पटरी से उतर चुकी है। भारत ने रविवार को इंदौर में दूसरे वनडे में 99 रन की आसान जीत (DLS) हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बन ली। यह वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार पांचवी हार है।

ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 217 रन पर आउट होने से पहले गेंदबाजी में 399 रन लुटा दिए। सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर सीन एबॉट ने स्वीकार किया कि गेंदबाज अपनी प्लान के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत की बल्लेबाजों को भी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय दिया।

हमने गेंद के साथ काफी खराब प्रदर्शन किया- सीन एबॉट

दूसरे वनडे मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए सीन एबॉट ने कहा कि, “यह आज दिखा जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, और दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ ऐसा ही था, हर गेंद जो स्टंप से चूकती थी उसे स्टैंड्स में पहुंचा दिया जाता था। यह आश्चर्य की बात नहीं है… अगर आप वैसा ही प्रदर्शन करते हैं जैसा हमने आज किया तो निश्चित रूप से हमारी टीम के ऊपर दबाव पड़ेगा।’

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में 300 से अधिक रन दिए हैं। एबॉट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक थे, जहां पिचें काफी सपाट थीं और ढेर सारे रन बने थे। भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, दूसरे वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 91 रन लुटाए। 31 वर्षीय खिलाड़ी पावरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण खुद से निराश थे।

एबॉट ने यह भी कहा कि, “यह निराशाजनक है, विशेषकर मेरी ओर से। पिछले गेम में मेरा पावरप्ले काफी अच्छा रहा था। लेकिन मैं जिस क्षेत्रों में गेंदबाजी करता हूं और बल्लेबाज पर इस तरह से दबाव डालता हूं यह देखकर मुझे इस बात पर गर्व है। ऐसा मैंने इस दौरे में, अब तक इन पहले दो मैचों में और फिर दक्षिण अफ्रीका में देखा था। अगर आप इन बल्लेबाजों के खिलाफ स्टंप से बाहर गेंद को रखेंगे या लेग के बाहर पिच करेंगे, वे चूकने वाले नहीं हैं। हमने गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने के बाद चहल ने Ashwin के लिए की खास पोस्ट 

close whatsapp