'उन्हें पता है कि मुझे क्या पसंद नहीं है'-... आर्चर के खिलाफ 19वें ओवर में तीन छक्के को लेकर लियम लिविंगस्टोन का बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें पता है कि मुझे क्या पसंद नहीं है’-… आर्चर के खिलाफ 19वें ओवर में तीन छक्के को लेकर लियम लिविंगस्टोन का बड़ा खुलासा

लियम लिविंगस्टोन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

Liam Livingstone Jofra Archer (Photo Source: Twitter)
Liam Livingstone Jofra Archer (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 गेंदे शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्को की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। लियम लिविंगस्टोन ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े थे। जिसको लेकर लियम लिविंगस्टोन ने बड़ा खुलासा किया है।

मैंने आज आर्चर के साथ लंच किया- लियम लिविंगस्टोन

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 56 रन देकर काफी ज्यादा महंगा स्पेल डाला। मिड-इनिंग पारी ब्रेक के दौरान लियम लिविंगस्टोन ने अपनी शानदार पारी और मैच से पहले जोफ्रा आर्चर के साथ हुई बातचीत को लेकर खुलासा करते हुए बताया, ‘यह एक अच्छी पिच की तरह महसूस हुआ स्पिन खेलना काफी कठिन था। मैंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हम लगातार विकेट ना गंवाए।’

लियम लिविंगस्टोन ने आगे कहा, ‘यह एक अच्छा स्कोर है। यह एक अच्छी पिच है इसलिए हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। मैंने आज आर्चर के साथ लंच किया और उसने कहा कि वह मेरे पीछे आने वाले हैं। आर्चर जानते हैं कि मुझे क्या पसंद नहीं है, स्पिन खेलना थोड़ा कठिन था लेकिन मैंने आज गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया।’

सूर्या-इशान किशन की मजबूत साझेदारी ने दिलाई मुंबई इंडियंस को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को झटका जल्दी लगा था जब कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। कैमरून ग्रीन भी छठे ओवर में मात्र 23 रनों पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई।

इशान किशन ने 41 गेंदो में 75 और सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदो में 66 रनों की पारी खेली। जिसके बाद मुबंई इंडियंस ने टिम डेविड के नाबाद (19 रन) और तिलक वर्मा 26 रनों की पारी के बल पर जीत हासिल की।

close whatsapp