नजम सेठी के बयान पर भड़का Harbhajan Singh का गुस्सा, कहा- उनके लिए मेरे पास एक मैसेज है जो……
Harbhajan Singh ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए नजम सेठी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नजम सेठी के लिए मेरे पास एक मैसेज है।
अद्यतन - Sep 15, 2023 1:56 pm

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पकिस्तान का आमना-सामना हुआ, जिसमें टीम इंडिया पाक पर भारी पड़ी थी। दरअसल दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 September को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और फिर रिज़र्व डे (11 September) पर खेला गया। इससे पहले भी भारत-पाक मैच 2 September को होना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत-पाक मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) का बड़ा बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, बीसीसीआई/एसीसी ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के अनुमान के कारण अगला भारत-पाक मैच कोलंबो में नहीं बल्कि हंबनटोटा में करने का फैसला किया है।
उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन फिर एक घंटे के भीतर ही उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलंबो में कराने का फैसला किया। यह क्या चल रहा है? क्या भारत, पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है? वहीं नजम सेठी के इस बयान पर भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है।
नजम सेठी के लिए मेरे पास एक मैसेज है- हरभजन सिंह
दरअसल हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए नजम सेठी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नजम सेठी के लिए मेरे पास एक मैसेज है। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से डरती है। उम्मीद है उन्होंने भारतीय टीम का ये परफॉर्मेंस देखा होगा कि किस तरह से उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की है।
भज्जी ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें अपना जवाब मिल गया होगा और अब उन्हें अपने प्लेयर्स को अगले मैच के लिए तैयार रखना होगा। बता दें एशिया कप में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है। श्रीलंका से मिली हार के बाद पाक फाइनल से बाहर हो गया है और अब वहीं भारत का मुकाबला फाइनल मैच में श्रीलंका से होगा।
यहां पढ़ें: कोलंबो में फैन गर्ल ने दिया Virat Kohli को खास गिफ्ट, वायरल हुआ वीडियो