World Cup 2023: वेस्टइंडीज के बाहर होते ही इमोशनल हुए गौतम गंभीर, कहा, यह टीम अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम बन सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: वेस्टइंडीज के बाहर होते ही इमोशनल हुए गौतम गंभीर, कहा, यह टीम अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम बन सकती है

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि, मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट बहुत पसंद है, मुझे अभी भी विश्वास है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम बनेगी।

Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

World Cup 2023 का मुकाबला इस साल भारत में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियां कर रही हैं। वहीं 8 टीमें इस मुकाबले के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं और दो टीमें अभी क्वालीफाई करना बाकी है। वहीं इस बीच वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर हो गई है।

मुझे अभी भी विश्वास है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम बनेगी- गौतम गंभीर 

दरअसल स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। वहीं वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि, आई लव वेस्टइंडीज, मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट बहुत पसंद है। मुझे अभी भी विश्वास है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम बनेगी। बता दें गौतम गंभीर की इस ट्वीट पर फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गंभीर को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

यहां देखिए गौतम गंभीर का वो ट्वीट

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 181 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने की। होल्डर ने 79 गेंद पर 45 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 43 गेंद पर 36 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिए। इस टीम की ओर से मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैकमुलेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने ब्रैंडन मैकमुलेन को गेंदबाजी करने का भी मौका दिया और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। उन्होंने 9 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।

यहां पढ़ें :  मिचेल स्टार्क की खतरनाक इनस्विंगर गेंद देख चकराया ओली पोप का सिर, उड़ गया मिडिल स्टंप

close whatsapp