जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही…..

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, भारत के पास मौका है क्योंकि वह घर में खेलेगी।

Jasprit Bumrah And Mohammad Kaif (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah And Mohammad Kaif (Photo Source: Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल भारत में होगा। जिसको लेकर ICC ने भी शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें 5 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है।

बता दें टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस बनी हुई है। दरअसल सितम्बर 2022 से ही बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जस्सी चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि बुमराह वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में वापसी कर लें।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में बुमराह की वापसी वर्ल्ड कप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही उनका मानना है कि, एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने शायद बुमराह को बहुत मिस किया है।

भारत के पास बेहतरीन मौका है क्योंकि वह अपने घर पर खेलेंगे- मोहम्मद कैफ

बता दें DD India पर बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि, भारत के पास बेहतरीन मौका है क्योंकि वह घर पर ये टूर्नामेंट खेलेंगे। हमें बाकि टीमों की तुलना में परिस्थिति के बारे में अच्छे से अंदाजा है। स्पिनर शायद ही बड़ी भूमिका निभा सकें। लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट को जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हालांकि भारत के लिए चुनौतीपूर्ण बात यह होगी कि आपको सभी सीनियर खिलाड़ियों को फिटनेस और फॉर्म के हिसाब से तैयार रखना होगा। मेरा मानना है कि गेंदबाजी ठीक होनी चाहिए। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी कर सकें तो हमें हराना मुश्किल होगा। अगर हम विराट कोहली, रोहित शर्मा की बात करें तो इन सभी सीनियर खिलाड़ियों को एकसाथ होकर मैच जिताना होगा।

इसके साथ ही मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, अगर हम बुमराह को टीम में शामिल कर सकते हैं, जो पिछले कुछ महीनों से चोटिल हैं। लेकिन वह एशिया कप के लिए वापस आ सकते हैं, इसलिए यह अच्छी खबर है। मुझे लगता है कि हमें बुमराह की जरूरत है। दरअसल एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने शायद बुमराह को बहुत मिस किया है।

यहां पढ़ें : क्या विराट कोहली के साथ मिलकर, ईशान किशन ने उड़ाया रोहित शर्मा के नए लुक का मजाक?

close whatsapp