भारत से मिली हार के बाद भी खुश हैं Pat Cummins, कहा- मुझे लगता है टीम ने जो....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से मिली हार के बाद भी खुश हैं Pat Cummins, कहा- मुझे लगता है टीम ने जो…….

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि, व्यक्तिगत रूप से मैं काफी खुश हूं कि टीम में मैं वापस आ गया हूं। भारत में अपना पहला मैच खेलकर अच्छा लगा। 

Pat cummins (Photo Source: Twitter)
Pat cummins (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार (22 September) को मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता। भारत से मिली हार के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया।

दरअसल कमिंस का कहना है कि, उन्हें टीम में वापसी करने पर काफी ख़ुशी हूं। साथ ही उनका मानना है कि, उनकी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बता दें मैच के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि, व्यक्तिगत रूप से मैं काफी खुश हूं कि टीम में मैं वापस आ गया हूं। भारत में अपना पहला मैच खेलकर अच्छा लगा।

कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की- पैट कमिंस

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन, निराशाजनक है कि हम लाइन तक नहीं पहुंच सके। हालांकि, मुझे लगता है कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी और कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।

कंगारू टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी डेविड वार्नर, जॉश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने की।भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की, उन्होंने 5 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन की पार्टनरशिप की।

जिसके बाद फिर केएल राहुल ने और सूर्यकुमार यादव ने 5वें विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई। कंगारू टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी एडम ज़म्पा ने की, उन्होंने 2 विकेट चटकाए।  वहीं अब भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी की वेन्यू लिस्ट, 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

close whatsapp