दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना किए जाने पर शेफाली वर्मा ने दिया दो टूक जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना किए जाने पर शेफाली वर्मा ने दिया दो टूक जवाब

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं शेफाली वर्मा।

Shafali Verma. (Photo by Paul Kane/Getty Images)
Shafali Verma. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ समय में शेफाली ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत में अपना सिक्का जमाया है। दाएं हाथ की ये बल्लेबाज अपनी निडर और आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है। चाहे टेस्ट हो या टी-20, शेफाली सिर्फ एक अंदाज में ही क्रिकेट खेलती हैं।

शेफाली के इसी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने कई मैच अपने नाम किए हैं। 17 साल की शेफाली इस वक्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। शेफाली के फैंस उनके इस धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। इतना ही नहीं कुछ फैंस उनकी तुलना क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सर विवियन रिचर्ड्स से करने लगे हैं। हालांकि, इस बात पर शेफाली वर्मा की सोच सबसे अलग है और उनका कहना है कि वो इन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखना चाहती हैं लेकिन किसी खिलाड़ी का नकल नहीं करना चाहती हैं।

सहवाग से तुलना पर शेफाली वर्मा ने क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए शेफाली ने कहा है कि, मैं शेफाली वर्मा बनकर रहना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे अपने स्टाइल के लिए जाने। ऐसा नहीं है कि मैं दूसरे खिलाड़ियों को देखती नहीं हूं। मैं उनसे सीखना चाहती हूं लेकिन उनकी नकल नहीं करना चाहती हूं। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि जब मेरी तुलना वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ी से की जाती है तो उससे मेरे अंदर अलग ही आत्मविश्वास आ जाता है। 

शेफाली का अब तक का करियर

शेफाली वर्मा ने अब तक भारत के लिए एक टेस्ट, 3 वनडे और 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें शेफाली ने क्रमशः 159, 78, और 665 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए ‘द हंड्रेड’ के महिला टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने बर्मिंघम फिनिक्स के लिए 8 मैचों में 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए। शेफाली फिलहाल सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रही हैं।

close whatsapp