दो साल बाद छलका युजी चहल का दर्द, कहा- 'मैं 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट की वजह से......' - क्रिकट्रैकर हिंदी

दो साल बाद छलका युजी चहल का दर्द, कहा- ‘मैं 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट की वजह से……’

युजवेंद्र चहल ने कहा कि, मुझे अजीब लग रहा था विराट कोहली उस वक़्त भारतीय टीम के कप्तान थे, फिर भी मुझे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।

Virat Kohli And Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफी शानदार रहा। वहीं हाल ही में यूजी ने एक इंटरव्यू में RCB और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चयन ना होने पर प्रतिक्रिया दिया है।

दरअसल एक पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने यह खुलासा किया कि, जब 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया तो वह काफी गुस्से में आ गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर भी खुलासा किया।

जब मुझे 2021 टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया तो मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ- युजवेंद्र चहल 

बता दें युजवेंद्र चहल ने कहा कि, जब मुझे साल 2021 टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया तो मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ। मुझे उस वक्त दुबई में आईपीएल खेलना था। उस वक्त मेरी पत्नी मेरे साथ थी। अगले दिन, हमें दुबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। हमें कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल मैच में भी खेलने के लिए वहां जाना पड़ा। हमें एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन भी रहना पड़ा। बस आप आराम करने के लिए बाहर जा सकते थे।

युजी ने आगे कहा कि, सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरी पत्नी मेरे साथ थी, इसलिए मैं अपने गुस्से पर काबू पा सका। अगर वह वहां नहीं होती तो मैं और अधिक निराश होता। दरअसल हम एक साथ जिम करते थे। हमने कुछ अच्छी फिल्में देखीं। मुझे अजीब लग रहा था क्योंकि विराट कोहली उस वक़्त भारतीय टीम के कप्तान थे और मैं वहां आईपीएल में भी विराट के नेतृत्व में खेल रहा था। लेकिन मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि मुझे क्यों नहीं चुना गया। कभी नहीं पूछा।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि, मेरी पत्नी ने मुझे एहसास दिलाया कि जो हुआ वह हो गया, लेकिन मेरी टीम आरसीबी को बचे हुए सात मैचों के लिए मेरी जरूरत है। बस खुद को साबित करो। उसने मुझसे कहा कि मैं अपना सारा गुस्सा मैदान पर उतार दूं यानि मैं मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करूं। मुझे एहसास हुआ कि वह सही है। फिर मैं अपना गुस्सा भूल कर खेलने गया। लेकिन हां, वह सबसे दुखद दौर था।

यहां पढ़ें: आईपीएल 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

close whatsapp