IPL 2022: दर्शकों से भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाकर बेहद खुश हैं जोस बटलर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: दर्शकों से भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाकर बेहद खुश हैं जोस बटलर

जोस बटलर के खाते में 16 मैचों में 824 रन है, और वह फाइनल में 900 रनों के आंकड़े को छूने की पूरी कोशिश करेंगे।

Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)
Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपना धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार शतक जड़ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। अब राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को होगा।

27 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के लिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, जोस बटलर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स (RR) को 19वें ओवर में सात विकेट से जीत दिला दी।

जोस बटलर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाकर बेहद खुश हैं

मैच के बाद, जोस बटलर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद मोहक भीड़ के सामने अच्छा प्रदर्शन कर पाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने खचाखच भीड़ से भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के शानदार माहौल का फायदा उठाते हुए इस सीजन का अपना चौथा शतक लगाया। अब उनके खाते में 16 मैचों में 824 रन है, और अभी फाइनल बाकि है, जहां वह 900 रनों के आंकड़े को छूने की पूरी कोशिश करेंगे।

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा: “मैं 100,000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में आकर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहद उत्साहित था। आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम का माहौल अद्भुत था। वैश्विक कोविड-19 महामारी के चलते हमें दो सालों तक खाली स्टेडियमों में खेलना पड़ा, इसलिए आईपीएल के इस सीजन के दौरान दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलकर मेजदार एहसास हो रहा। मुझे लगता है कि फैंस की गैरमौजूदगी में आईपीएल में खेलने में वो मजा नहीं है, इसलिए आज इतनी भीड़ के सामने खेलकर मजा आ गया।”

आपको बता दें, 100,000 क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 29 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल की मेजबानी की जाएगी।

close whatsapp