जॉस बटलर के इन्स्टाग्राम पोस्ट पर ड्वेन ब्रावो ने दिया शानदार जवाब
अद्यतन - मई 12, 2018 1:22 अपराह्न

जॉस बटलर कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने टी-20 करियर के अभी तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया. राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ खुद को अभी तक इस सीजन में जीवित रखने का काम किया.
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जॉस बटलर ने इस मैच के पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक अपनी टीम के लिए अकेले लड़ते नजर आयें और अंत में जीत दिलाने का काम किया. आखिरी ओवर में बटलर ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में पहले छक्का लगाकर इस मैच राजस्थान रॉयल्स की जीत को लगभग पक्का कर दिया था. जिसके बाद बटलर ने जब इस जीत के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ब्रावो ने भी काफी शानदार तरीके से जवाब देते हुए लिखा कि अगली बार ऐसा नहीं होने दूंगा.
राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैच में 177 रन जीत के लिए बनाने थे जो पिच को देखते हुए काफी कठिन लग रहे थे लेकिन बटलर इस मैच में कुछ और ही सोच के उतरे थे और अपनी टीम को अंत में जीत दिलाकर ही वापस लौटे. बटलर ने इस मैच में सिर्फ 60 गेंद में 95 रनों की नाबाद पारी खेली. सिर्फ संजू सैमसन ने इस मैच में बटलर का जरुर थोड़ी देर के लिए साथ दिया लेकिन इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की पारी में वन मैं शो ही देखने को मिला.
ब्रावो ने सोशल मीडिया पर दिया ये जवाब
अपनी टीम को इस तरह से जीत दिलाने के बाद जॉस बटलर ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ख़ुशी को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “कल की रात हमारे लिए बेहद ख़ास थी हमने कैंसर से लड़ने की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए पिंक जर्सी इस मैच में पहनी थी और टीम भी इस मैच में काफी शानदार तरीके से जीती.”
एक तरफ जहाँ सभी बटलर की इस पारी पर उन्हें शुभकामनायें दे रहे थे वहीँ ड्वेन ब्रावो ने उनके इस पोस्ट पर शानदार जवाब लिखते हुए कहा कि “आप ने काफी अच्छी पारी खेली मेरे दोस्त तुम्हे बल्लेबाज़ी करते देखना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन अगली बार मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.”
यहाँ पर देखिये उस इन्स्टाग्राम पोस्ट को :
