"बैट से मारूंगा, चुपचाप..." ऋषभ पंत की हरकत से नाराज हुए विराट कोहली! नया वीडियो सामने आया है

“बैट से मारूंगा, चुपचाप…” ऋषभ पंत की हरकत से नाराज हुए विराट कोहली! नया वीडियो सामने आया

विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऋषभ पंत अपने टीम के डगआउट में खड़े होकर ऐसी हरकतें कर रहे थे जिससे कोहली गुस्सा हो गए।

Rishabh Pant and Virat Kohli (Pic Source X)
Rishabh Pant and Virat Kohli (Pic Source X)

आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में  RCB ने 47 रनों से लगातार पांचवीं जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 187 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अपने रनों का बचाव करते हुए बेहतरीन फील्डिंग और दमदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 140 रनों पर रोककर जीत पक्की कर ली।

दिल्ली कैपिटल्स के इस मैच में टीम और फैंस को उनके कप्तान ऋषभ पंत की कमी काफी खली थी। कप्तान ऋषभ पंत को 3 बार स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगाया गया था। इसकी वजह से इस मैच में दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे थे। हालांकि उनकी कोशिश के बाद भी टीम मैच जीतने में नाकाम रही। इस बीच उस मैच का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली ऋषभ पंत पर गुस्सा करते दिखे।

आप सोचेंगे की ऋषभ पंत तो फील्ड पर थे ही नहीं फिर विराट कोहली को उनसे क्या परेशानी हुई। दरअसल, विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऋषभ पंत अपने टीम के डगआउट में खड़े होकर हंस रहे थे। इसपर विराट कोहली उन्हें कहते हैं “बैट से मारूँगा बैठ जा”

आइए देखें वीडियो 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रीज पर रहते हुए, कोहली ने देखा कि पंत ड्रेसिंग रूम में साइटस्क्रीन के ठीक पास में खड़े हैं। जिससे कोहली को बैटिंग में दिकख हुई। इसके बाद उन्होंने  इशारे में, पंत की ओर इशारा किया कि वह उन्हें बल्ले से मारेंगे, और उन्हें बैठने का भी इशारा किया। हालांकि, दोनों के बीच यह बातचीत बेहद ही मजाकिया था, अक्सर दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से छेड़छाड़ करते देखा जाता है।

 

close whatsapp