फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, लाइफटाइम बैन के हटने का कर रहे हैं इंतजार - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, लाइफटाइम बैन के हटने का कर रहे हैं इंतजार

डेविड वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

David Warner and Aaron Finch (Image Source: Getty Images)
David Warner and Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो उन्होंने बल्लेबाजी में अपने नाम किए हैं। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने CA के आचार संहिता में संशोधन का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के ऊपर से बहुत जल्द कप्तानी का बैन हट सकता है।

बता दें, 2018 में हुए गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर के ऊपर कप्तानी का लाइफटाइम बैन लगाया गया था, लेकिन अब आशंका लगाई जा रही है कि इस बैन को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। हालांकि यह प्रक्रिया काफी मुश्किल है, लेकिन CA ने अपने इंटीग्रिटी हेड जैकी पार्ट्रिज से नियमों में बदलाव करने का अनुरोध किया है।

बता दें, तीसरे टी-20 मैच में चोटिल होने की वजह से वॉर्नर को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। स्टीव स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया गया। सलामी बल्लेबाज ने पहले टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली और दूसरे मैच में 4 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम भी यही उम्मीद कर रही होगी कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वॉर्नर अपने बेहतरीन फॉर्म में खेले और टीम को जीत दिलाए।

जो भी फैसला आएगा मैं उसे स्वीकार करूंगा: डेविड वॉर्नर

ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी बहाल को लेकर बड़ा बयान दिया।

डेविड वॉर्नर ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, ‘कप्तानी बहाली को लेकर जो भी फैसला आएगा मैं उसे स्वीकार करूंगा। हम लोग इस पर बातचीत करेंगे, और अगर इसे हटा दिया जाता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। मेरे लिए मैं इस टीम का लीडर हूं और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अगर लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी का जिम्मा मुझे मिलता है तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी।’

बता दें, डेविड वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.93 के औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 2850 रन बनाए हैं।

close whatsapp