विराट नहीं, इन दो खिलाड़ियो को T20 WC 2022 में ओपन करना चाहिए- रवि शास्त्री
अगर कोई इमरजेंसी हो या कोई चोटिल हो तब विराट का ओपन करना ठीक है- रवि शास्त्री
अद्यतन - Sep 24, 2022 1:46 pm

पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में ओपन करना चाहिए या नहीं। जब से विराट ने पारी की शुरुआत करते हुए एशिया कप 2022 में शतक बनाया था तब से इस मुद्दे पर रोज चर्चा हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस पर अपनी राय साझा की है, वहीं भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इस पर अपना कड़ा जवाब दिया।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अक्सर भारत के लिए ओपनिंग की है। राहुल के एशिया कप में वापसी करने से पहले, मैनेजमेंट ने शुरुआती स्थान के लिए कई विकल्पों पर विचार किया। और जब राहुल एशिया कप के दौरान अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब कोहली को ओपन करने का मौका मिला और वहां उन्होंने अपने T20I करियर का पहला शतक लगाया।
विराट नहीं, केएल राहुल और रोहित को ओपन करना चाहिए- रवि शास्त्री
शास्त्री ने दूसरे T20I के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, “मैं ऐसा नहीं चाहूंगा। मुझे राहुल और रोहित चाहिए। केवल अगर कोई आपात स्थिति हो या कोई चोटिल हो तो ठीक है अन्यथा मुझे लगता है कि आपको निचले मध्य क्रम में उस गहराई की जरूरत है और विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अनुभव की जरूरत है जहां एक तेज गेंदबाज बीच के ओवर में विकेट लेते हैं।
वहां पर्याप्त उछाल है और आप आक्रामक हो सकते हैं और आप उन बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश कर सकते हैं। तो आप जानते हैं कि कोहली का अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होगा।”
वहीं केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि, “और राहुल टॉप पर खूबसूरती से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसकी कल्पना पर बादल क्यों? उसे भ्रमित क्यों करें? उसके मन में एक बीज क्यों बोओ कि वह ओपन नहीं कर सकता? आप ऐसा नहीं चाहते। आप नहीं चाहते कि उस व्यक्ति की सोच में स्पष्टता हो कि वह ओपनिंग करेगा और बड़ा स्कोर करेगा।”