ICC से हो गई बहुत बड़ी गलती, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत को किया नंबर 1 - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC से हो गई बहुत बड़ी गलती, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत को किया नंबर 1

ऑस्ट्रेलिया जिनका रेटिंग अंक 126 है उनका 111 अंक दिखा रहा था जबकि भारत का रेटिंग अंक 115 दिया गया है।

ICC Blunder (Pic Source-Twitter)
ICC Blunder (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग को अपडेट करते समय एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने अपडेट करते समय टीम इंडिया को अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से आगे रख दिया। बता दें, टेस्ट क्रिकेट की अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है लेकिन ICC ने भारत को पहले स्थान पर रख दिया। इस समय भारत टेस्ट प्रारूप के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया जिनका रेटिंग अंक 126 है उनका 111 अंक दिखा रहा था जबकि भारत का रेटिंग अंक 115 दिया गया है। इस छोटी सी गलती की वजह से भारत पहले स्थान पर आ गई।

फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी शानदार टेस्ट

भले ही यह गलती एपेक्स क्रिकेट काउंसिल द्वारा की गई है लेकिन अब इसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पहला स्थान ग्रहण करने का मौका है। इसी साल फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी।

भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021-23 चक्र के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को लंबे अंतर से मात देनी होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार जीत दर्ज की। उनका फाइनल में खेलना लगभग तय है हालांकि भारत के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद ही फाइनलिस्ट के नाम सामने आएंगे ।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए अपनी टीम का किया ऐलान:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

close whatsapp