ICC Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों से जीत दर्ज की 

ICC Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों से जीत दर्ज की 

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और अलाना किंग ने की मैच विनिंग साझेदारी

Australia Women vs Pakistan Women (Image Credit- Twitter X)
Australia Women vs Pakistan Women (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के चलते 107 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, विमेंस वर्ल्ड कप के 9वें मैच का हाल

मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 221 रन बनाए। हालांकि, मुकाबले में एक समय ऑस्ट्रेलिया 100 रनों के भीतर सिमट सकती थी।

हालांकि, अनुभवी बेथ मूनी (109 रन, 114 गेंद) और अलाना किंग (51* रन, 49 गेंद) के बीच 9वें विकेट के लिए हुई 106 रनों की साझेदारी के दम पर, ऑस्ट्रेलिया एक अच्छा स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ बनाने में सफल रही।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नशरा संधू को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा फातिमा सना व रमीन शमिम को दो-दो विकेट, तो डायना बैग व सदिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद, जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से मिले 222 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 36.3 ओवरों में 114 रनों पर सिमट गई। यह पाकिस्तान की जारी टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सिर्फ सिदरा आमीन ने 35 रनों की कमाल की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ की अगुवाई में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। किम ने 6 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए, तो मेगन शूट व एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अलाना किंग, एश्ले गार्डनर व जाॅर्जिया बेरहम को 1-1 विकेट मिला।

close whatsapp