विमेंस वर्ल्ड कप के चौथे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा
मुकाबले में सिर्फ 69 रनों पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीकी टीम
अद्यतन - Oct 3, 2025 6:10 pm

जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मैच आज 2 अक्टूबर, शुक्रवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला गया। गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया है।
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, विमेंस वर्ल्ड कप के चौथे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके गेंदबाजों ने एकदम सही साबित कर दिखाया। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लिश टीम की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20.4 ओवरों में सिर्फ 69 रनों पर सिमट गई।
साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ विकेटकीपर सिनलो जाफ्टा 22 रनों की बेस्ट पारी खेल पाई। इसके अलावा और कोई अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान लाॅरा बुलफाॅर्ट 5 और मारिजान काप सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे सकीं।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से सभी गेंदबाजों से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। लिंसे स्मिथ को 3 विकेट मिले, तो नट सीवर ब्रंट, सोफी एसलटन व चार्ली डीन को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा लाॅरेन बेल के हाथ एक सफलता लगी।
इसके बाद, जब इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से मिले 70 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारेगट को 41.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टैमी बीमाउंट ने 35 गेंदों में 21* रन बनाए, तो विकेटकीपर एमी जोंस 50 गेंदों में 40* रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस एकतरफा जीत के बाद, इंग्लैंड ने 8 देशों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है, और बाकी टीमों को संदेश दिया है कि इंग्लैंड की टीम को कोई भी हल्के में ना ले।
England take down South Africa with a stunning bowling show to get off the mark at #CWC25 🔥#ENGvSA 📝: https://t.co/pfQP8RnrkM pic.twitter.com/QvwKwCtvEk
— ICC (@ICC) October 3, 2025