अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दी कुछ रोमांचक जानकारी
जितना मैंने अभी तक उनको देखा है उससे यही पता चलता है कि वो अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी प्रतिबंध है और वो खेल को समझकर उसी तरीके से गेंदबाजी करते हैं: सचिन तेंदुलकर
अद्यतन - Oct 18, 2022 2:20 pm

भारत के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की है। बता दें, जब से अर्शदीप सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19.79 के औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट झटके हैं। नई गेंद से उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, यही नहीं अंतिम ओवरों में भी उन्होंने सराहनीय गेंदबाजी की है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वो भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 17 अक्टूबर को खेले गए अभ्यास मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट झटका था। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इस मुख्य टूर्नामेंट में यह युवा तेज गेंदबाज टीम की ओर से गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।
अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी प्रतिबद्ध हैं: सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने रिपोर्टरों से कहा कि, ‘अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो काफी संतुलित दिखें हैं। जितना मैंने अभी तक उनको देखा है उससे यही पता चलता है कि वो अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी प्रतिबद्ध हैं और वो खेल को समझकर उसी तरीके से गेंदबाजी करते हैं।’
तेंदुलकर ने आगे कहा कि, ‘ मुझे सबसे अच्छी बात अर्शदीप की यह लगी है कि उनके पास योजना रहती है और उसी के तहत वो गेंदबाजी करते हैं जो कि इस प्रारूप में बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रारूप में बल्लेबाज आपके ऊपर कड़ा प्रहार करने को देखते हैं और कुछ अलग हटके शॉट्स खेलते हैं। इसलिए अगर गेंदबाज के पास बल्लेबाज के लिए योजनाएं हैं तो वो उसी के तहत गेंदबाजी करें।’
भारतीय टीम को इस मुख्य टूर्नामेंट का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है। अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि अर्शदीप को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।