इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर Harbhajan Singh का बड़ा बयान, कहा- अगर आप उन्हें मौका दे रहे हैं तो यह उम्मीद ना करें कि….. - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर Harbhajan Singh का बड़ा बयान, कहा- अगर आप उन्हें मौका दे रहे हैं तो यह उम्मीद ना करें कि…..

Harbhajan Singh ने कहा कि, मेरा मानना है कि शमी को खेलना चाहिए, आप अनुभव नहीं खरीद सकते और शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बाहर बैठना मेरे लिए सही नहीं है।

Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल यानी 10 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2023 का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। वहीं भारतीय प्लेइंग XI पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है।

दरअसल भज्जी ने टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भारत मौका दे रहा है तो शार्दुल ठाकुर से बैटिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती है। रन बनाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से बल्लेबाजों पर होनी चाहिए, उन्होंने भारत के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने पर भी जोर दिया।

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि, मेरा मानना है कि शमी को खेलना चाहिए। आप अनुभव नहीं खरीद सकते और शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बाहर बैठना मेरे लिए सही नहीं है। शमी को सिराज से पहले खेलना चाहिए। अगर आप सच में सिराज को खिलाना चाहते हैं तो शार्दुल ठाकुर से बैटिंग की उम्मीद ना करें। आपके पास नंबर 7 तक बल्लेबाज हैं, फिर उचित गेंदबाज हैं। अपने बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कहें और अगर हम 260 रन भी बनाते हैं, तो उसके बाद सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों की होगी।

हम आधे-अधूरे मन से खेल में नहीं उतर सकते- हरभजन सिंह

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, कुछ लोग कहते हैं कि शार्दुल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं, इससे मैं भी सहमत हूं। लेकिन हम आधे-अधूरे मन से खेल में नहीं उतर सकते। क्या सिराज वो कर सकते हैं जो शार्दुल करते हैं ? अगर हां वह बेहतर कर सकते हैं, तो गेंदबाजी को मजबूत करें और अपने बल्लेबाजों को स्कोर करने के लिए कहें।

बता दें शार्दुल ठाकुर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा माने जाते हैं और 2023 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान भी वह प्लेइंग इलेवन में थे। हालांकि वह कई गेंद खेलने के बाद भी सिर्फ 3 रन ही बना पाए और पल्लेकेले में बारिश के कारण उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन शार्दुल अभी भी टीम मैनेजमेंट के पसंदीदा पसंद बने हुए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को होने वाले मुकाबले में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यहां पढ़े: Asia Cup 2023: तो इसका मतलब पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीतेगा सुपर 4 राउंड का मुकाबला?

close whatsapp