'अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को....'- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी खास सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को….’- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी खास सलाह

भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Team India and Gautam Gambhir (Image Source: BCCI/Twitter)
Team India and Gautam Gambhir (Image Source: BCCI/Twitter)

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे है। इस सीरीज के बाद भारत को वर्ल्ड कप खेलना, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। आपको बता दें कि, हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था और अब टीम की नजरें वर्ल्ड कप जीतने पर है।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 2011 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को वर्ल्ड कप जीतना है, तो टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण होगा।

1983 और 2011 वर्ल्ड कप का चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा। यह पहली बार है कि भारत पूरी तरह से वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। आपको बता दें कि यह वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण है।

2011 में जब हमने विश्व कप जीता था, तो हमने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था- गौतम गंभीर

स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो मिशन वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर ने कहा कि, “मैंने हमेशा यह कहा है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। 2007 में जब हमने विश्व कप जीता था, तो हमने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 2011 में जब हमने विश्व कप जीता था, तो हमने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है। रैंकिंग मत देखिए और वो मायने नहीं रखती है। आप रैंकिंग में किसी भी स्थान पर हो सकते हैं, लेकिन जब वर्ल्ड कप की बात आती है, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सबसे खतरनाक टीम होती है। इस टीम के पास वास्तव में ऐसे बड़े टूर्नामेंटों में अच्छी तरह से खेलने की क्षमता है।”

गंभीर ने अंत में कहा कि, “भारत ने जो तीन वर्ल्ड कप जीते, उनमें से दो बार हमें नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराना पड़ा। 2015 में हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे और हम वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए। इसलिए, मेरा मानना है कि इस साल विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत करेंगे, इसलिए इससे बेहतर कुछ भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले Lorcan Tucker ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए