रमीज राजा से बात तक नहीं करते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा से बात तक नहीं करते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

'इमरान भाई से मेरा संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है:- रमीज राजा

Ramiz Raja and Imran Khan (Photo Source: Twitter)
Ramiz Raja and Imran Khan (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि उन्होंने लंबे समय से अपने पूर्व कप्तान इमरान खान से बातचीत नहीं की है। रमीज ने हाल ही में बातचीत के दौरान मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए, जबकि बोर्ड अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी और टीम की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

हालांकि उन्होंने कहा कि इमरान खान के साथ उनका संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और देश के वर्तमान प्रधानमंत्री शाबाज शरीफ के साथ भी वह संपर्क में नहीं है। पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट जिओसुपर.टीवी. के मुताबिक राजा ने कहा कि, ‘इमरान भाई से मेरा संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। काफी समय हो गया है उनसे बात किए हुए।

मेरा मानना है कि राजनीतिक मतभेदों के अलावा निरंतरता की जरूरत है। हमारे प्रधानमंत्री पैट्रन-इन-चीफ हैं और हमने उनसे गुजारिश की है कि वह हमारे लिए समय निकालें और हमसे आकर मिले। मेरा मानना है कि आखिरी में इगो की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम सब चाहते हैं कि हमारे देश का क्रिकेट और आगे बढ़े।

अगर PCB अध्यक्ष को हटाने के बारे में संविधान में कुछ भी है तो इसके साथ भी आगे बढ़ सकते हैं। सब ही लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुए और तरक्की करे। प्रधानमंत्री जो चाहेंगे वैसा ही होगा।

BCCI के IPL विंडो को लेकर रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान

रमीज राजा ने पहले भी कहा था कि उनको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से इनविटेशन आया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आमंत्रण मिला था लेकिन समर्थकों की प्रतिक्रिया के डर से उन्होंने उसे मना कर दिया था। राजा ने यह भी कहा कि वह IPL की प्रस्तावित ढ़ाई महीने की विस्तारित विंडो को चुनौती देंगे।

PCB ने हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग अनुबंध शुरू करके अपनी अनुबंध प्रणाली में बड़े पैमाने पर बदलाव की घोषणा की थी।

close whatsapp