IND vs AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी
केएल ने खेली शानदार 75 रनों की नाबाद पारी
अद्यतन - मार्च 17, 2023 9:15 अपराह्न

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 17 मार्च, शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मैन इन ब्लू के लिए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी खेली और टीम इंडिया मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
तो वहीं इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 188 रन बनाए, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहले वनडे मैच का हाल:
गौरतलब है कि मैच में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 188 रनों पर भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए।
साथ ही बता दें कि मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए तो रवींद्र जडेजा को 2 और हार्दिक पांड्या व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से मिले 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर एक बार फिर फेल हो गया। इशान किशन (3), शुभमन गिल (20) विराट कोहली (4) और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए।
वो तो भला हो केएल राहुल का जिन्होंने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 108 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को मैच पांच विकेट से जिता दिया। बता दें कि मैच में राहुल ने 75 तो जडेजा ने 42 रनों की शानदार पारी खेली।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Fifty for KL Rahul, he is a run machine at number 5 in ODI, stands tall when India is under pressure.
Leading run chase at Wankhede. pic.twitter.com/nI6j8VLtLw
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2023
𝐒𝐦𝐚𝐬𝐡𝐞𝐝!
A ferocious Upper Cut and @hardikpandya7 dispatches the ball into the stands.
Live – https://t.co/izlvUC6Fs6 #INDvAUS #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/M4i3fCyWLf
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Ravindra Jadeja in his 300th international match:
– 2/46 with some extraordinary fielding.
– 45* in 69 balls with the bat when India needed the most.
– Jadeja continues to shine, what an all rounder! #INDvsAUS #jadeja pic.twitter.com/X3qfHeGw7c
— JAGADISH Msdian 🇮🇳 (@Jagadishroyspr) March 17, 2023
श्रीमान के एल राहुल कि एक समझदार,जिम्मेदारी भरी एक बेहतरीन प्रदर्शन अपने टिम #TeamIndia और अपने देश के लिए 🙏
श्रीमान रविन्द्र जडेजा कि भी हमेशा कि तरह एक और शानदार प्रदर्शन 🙏
हमारे बोलरो ने खासकर शमी जी एवं सिराज जी ने तो कमाल कर दिया 🙏
हार्दिक बधाई #TeamIndia 🇮🇳 🙏
👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 pic.twitter.com/wQmBAHcSiJ— SHIV NARAYAN 🇮🇳🇮🇳 (@SHiVNAR98135403) March 17, 2023
SUKOON 😭🇮🇳💙 pic.twitter.com/o9QScanWh1
— स्वाति शर्मा 🇮🇳 (@Swati1402) March 17, 2023