खुद आकाश चोपड़ा भी ऑस्ट्रेलिया टीम की खराब बल्लेबाजी को देख नहीं रोक पाए अपनी हंसी, सोशल मीडिया पर कंगारू टीम को जमकर किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

खुद आकाश चोपड़ा भी ऑस्ट्रेलिया टीम की खराब बल्लेबाजी को देख नहीं रोक पाए अपनी हंसी, सोशल मीडिया पर कंगारू टीम को जमकर किया ट्रोल

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि, 'जडेजा का क्लोन नहीं मिला क्या? #IndvsAus #BGT।'

Aakash Chopra, Pat Cummins and Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra, Pat Cummins and Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 65 रन बनाए थे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि कंगारू टीम भारत को बड़ा लक्ष्य देगी लेकिन जडेजा ने ऐसा होने नहीं दिया।

रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट झटके। इन दो स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। भारत को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 115 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी को देख पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कंगारू टीम को लेकर सोशल मीडिया पर एक शानदार ट्वीट किया है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने 1 घंटे के भीतर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 46 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी में सबसे बड़ी बात यह रही कि इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम अपनी दूसरी पारी में 31.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।

आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया टीम को शानदार तरीके से किया ट्रोल

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि, ‘जडेजा का क्लोन नहीं मिला क्या? #IndvsAus #BGT।’

बता दें, इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को समझने के लिए एक भारतीय गेंदबाज को अलूर में बुलाया था जहां वो अभ्यास कर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर काफी दबाव बना दिया था। दूसरे मैच में जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

भारत को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 115 रन की दरकार है। टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट को एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अगर भारत दूसरे टेस्ट को अपने नाम कर लेता है तो वो इस चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगा।

close whatsapp