शोएब बशीर

IND vs ENG: जब ‘क्लीन बोल्ड’ पर DRS लेने लगे शोएब बशीर, तो जो रूट ने जमकर लिए मजे

मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

भारत ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच पारी और 64 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से मेन इन ब्लू ने पहली पारी में 477 रन बनाए।

इसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और लंच से पहले टीम ने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद 48.1 ओवर में इंग्लिश टीम 195 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान तीसरे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली।

दरअसल, 46वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर टेलेंडर शोएब बशीर बोल्ड हो गए। हालांकि, बशीर को इस बात का एहसास नहीं था कि वह बोल्ड हो चुके हैं और उन्होंने यह सोचकर डीआरएस लेने का फैसला किया कि वह विकेट के पीछे लपके गए हैं। यह देखते ही उनके साथी जो रूट ने उन्हें टोका और बताया कि वह क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

यहां देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TNT Sports (@tntsports)

 

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड दूसरी पारी में 259 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी। उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को सस्ते में खो दिया। अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने इसके बाद बैक टू बैक विकेट लिए।

अश्विन ने जैक क्रॉली (0), ओली पोप (19), जॉनी बेयरस्टो (39) और बेन फॉक्स (8) को आउट करते हुए टेस्ट में अपना 36वां पांच विकेट हासिल किया। इस तरह भारत के लिए सबसे अधिक 5 विकेट लेने के मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से भारत ने 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

close whatsapp