एशिया कप 2022: विराट कोहली काफी सुकून में लग रहे हैं, मुझे भरोसा है वो जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आएंगे: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: विराट कोहली काफी सुकून में लग रहे हैं, मुझे भरोसा है वो जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आएंगे: हरभजन सिंह

विराट कोहली ने 99 टी-20 मुकाबलों में 50.12 के औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं।

harbhajan singh and virat kohli (source-twitter)
harbhajan singh and virat kohli (source-twitter)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि विराट कोहली एशिया कप 2022 की तैयारियों के दौरान काफी सुकून में दिख रहे थे। उनके मुताबिक विराट कोहली बहुत ही जल्द अपने पुराने फॉर्म में वापस आएंगे।

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 100वां टी-20 मुकाबला होगा। कोहली को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे में आराम दिया गया था और इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम में वापस बुलाया गया है।

तमाम लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करें और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दें।

बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी इस समय से गुजरता है: हरभजन सिंह

स्पोर्ट्स तक में बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, ‘कोहली काफी तनावमुक्त दिख रहे हैं। उनका अभ्यास रूटीन अभी भी वैसा ही है। वो अभी भी पहले जैसी ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भले ही पिछले कुछ समय से वो अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं दिखे हैं लेकिन बहुत जल्द वो इस फॉर्म में वापस आएंगे। बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी इस समय से गुजरता है, फिर चाहे वो वसीम अकरम हो या सुनील गावस्कर।

बड़े खिलाड़ी वहीं होते हैं जो गिरकर फिर से खड़े हो। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली एक बार फिर से खड़े होंगे और वो भी काफी शानदार फैशन में।

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘मैं विराट कोहली का प्रशंसक हूं क्योंकि वो काफी सकारात्मक और आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं। पिछले कुछ समय से वो बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं जिसकी वजह से उन पर काफी दबाव है, लेकिन जो भी उनका मजबूत पक्ष है उसे उनको अपने से दूर नहीं जाने देना चाहिए।

मैं सिर्फ यही कहूंगा कि अगर वो अपने नेचुरल खेल पर कायम रहते हैं तो वो जरूर सफल होंगे। बता दें, विराट कोहली ने 99 टी-20 मुकाबलों में 50.12 के औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं।

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को लेकर कही ये बात

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को लेकर कहा कि, ‘रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम काफी तनावमुक्त लग रही है। उनके ऊपर इतना दबाव नहीं है क्योंकि यह उनका पहला मुकाबला है और उनके फिर से भिड़ने की संभावनाएं भी है। और अगर दोनों टीम अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो तीसरी बार भी इन दोनों टीमों के बीच इसी टूर्नामेंट में मुकाबला खेला जा सकता है।

यह विश्वकप के दबाव की तरह नहीं है लेकिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला काफी बड़ा है। एक बार जब वो मैदान पर उतर जाएंगे तब उनके ऊपर दबाव देखा जा सकता है।

close whatsapp