IND vs PAK: 'Official Baap Of Pakistan....'- विराट कोहली के शतक ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, फैंस ने ठोका सलाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: ‘Official Baap Of Pakistan….’- विराट कोहली के शतक ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, फैंस ने ठोका सलाम

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

IND vs PAK, Virat Kohli: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जा रहा था। लेकिन बारिश के चलते खेल रद्द कर दिया गया और मैच 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन खेला जा रहा है। कोलंबो की बारिश फैंस और खिलाड़ियों को डराने का काम कर रही थी। लेकिन खेल शुरू हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। टीम इंडिया ने बारिश के चलते खेल रूकने से पहले 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।

केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेल वापस से शुरू होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों के ऊपर प्रहार करना शुरू किया। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में मात्र 4 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन सुपर-4 राउंड में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 77वां शतक जड़ दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने ठोका करियर का 77वां शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल के पिछले तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की शानदार साझेदारी हुई। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं केएल राहुल जिन्होंने चोट से लंबे समय जूझने के बाद वापसी की, उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

यह भी पढ़े- Asia Cup 2023: केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की ताबड़तोड़ वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

 

close whatsapp