IND vs PAK भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं

IND vs PAK: दोनों टीमों के बीच अब तक की Rivalry, किसका पलड़ा रहा अब तक है भारी, खेले गए टॉप 3 मैच

टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारा है भारत।

Rohit Sharma and Babar Azam (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Babar Azam (Image Source: Getty Images)

जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाता है तब फैंस सिर्फ और सिर्फ एक मुकाबले का इंतजार करते हैं और वो है भारत-पाकिस्तान। इस मैच को महामुकबाले के तौर पर देखा जाता है और फैंस अक्सर इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्वित काफी पुरानी है। हालांकि राजनीतिक कारणवश दोनों टीमें अब ICC टूर्नामेंट में आमने सामने होती है। इस आर्टिकल में हम आज भारत और पाकिस्तान के बीच चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप की राइवलरी के बारे में बात करेंगे।

IND vs PAK: क्या कहते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से छह बार भारत ने जीत दर्ज की, तो वहीं एक बार पाकिस्तान को जीत हासिल हुई। इस रिकॉर्ड को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि, यहां पर टीम इंडिया का दबदबा काफी ज्यादा है। ऐसे में जब 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां भी टीम इंडिया अपने इस दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs PAK: दोनों टीमों के बीच अब तक के तीन सबसे बड़े मुकाबले टी-20 वर्ल्ड कप में

1. India vs Pakistan, 14 September 2007 – Durban

यह मैच टी20 क्रिकेट के शुरुआती दिनों में हुआ था, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। उम्मीद के मुताबिक यह एक रोमांचक मैच हुआ और टाई पर समाप्त हुआ। इसी मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट का एक मात्र बॉलआउट हुआ था, जहां टीम इंडिया को जीत मिली थी।

2. India vs Pakistan, 19 March 2016 – Kolkata

इस मैच को रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ मोहम्मद आमिर के उस खतरनाक स्पैल के लिए याद किया जाता है। पाकिस्तान के 120 से कम रन बनाने के बाद, आमिर की गेंदबाजी ने भारत के टॉप ऑर्डर के लिए एक बड़ा खतरा पैदा किया। हालांकि, भारत जैसे-तैसे अंत में मामूली लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा और जीत हासिल की।

3. India vs Pakistan, 23 October 2022 – Melbourne

विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की, जिससे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90,000 फैंस के सामने 2007 के बाद पहले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने की उम्मीद जगी। दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को 159-8 पर रोक दिया और अंतिम ओवर में चार विकेट से जीत हासिल की।

भारत के 10 ओवर में 45-4 पर संघर्ष करने के बाद पारी की शुरुआत करते हुए कोहली हीरो थे। उस मैच में भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। लेकिन दबाव में मोहम्मद नवाज ने वाइड और नो-बॉल ने भारत को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।

IND vs PAK: ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार हराया है भारत को

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें या पूरे ODI वर्ल्ड कप की यहां भारत सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारा है। दरअसल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए दोनों टीमों के बीच सभी मैचों के रिजल्ट

  • 2007 – मैच टाई (भारत ने बॉलआउट में जीता)
  • 2007 फाइनल – भारत 5 रन से जीता
  • 2009 – भारत 9 विकेट से जीता
  • 2012- भारत 8 विकेट से जीता
  • 2014- भारत 7 विकेट से जीता
  • 2016- भारत 6 विकेट से जीता
  • 2021 – पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
  • 2022 – भारत 4 विकेट से जीता

close whatsapp