IND vs SL: अर्शदीप की लगातार नो बॉल देख गालियां देने लगे कप्तान हार्दिक पांड्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: अर्शदीप की लगातार नो बॉल देख गालियां देने लगे कप्तान हार्दिक पांड्या

इस मैच में भारत की ओर से कुल 7 नो बॉल फेंकी गई जिसमें अर्शदीप ने 5 नो बॉल फेंकी।

Arshdeep Singh (Pic Source-Twitter)
Arshdeep Singh (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए। उन्होंने चोटिल संजू सैमसन और हर्षल पटेल की जगह राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को शामिल किया। बता दें, राहुल त्रिपाठी ने इस मैच के जरिए अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया।

वहीं श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किए हैं। मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट खोकर रन बनाए और भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में रन की दरकार है। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में अपनी वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह ने कुल 2 ओवर में 18.5 की इकोनामी रेट से 37 रन लुटाए।

उनकी ना तो शुरुआत अच्छी रही और ना ही वो दूसरा ओवर बेहतरीन तरीके से खत्म कर पाए। सबसे बड़ी बात यह रही कि अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में कुल 5 नो बॉल फेंकी। तमाम लोग अर्शदीप सिंह की इस गेंदबाजी को देखकर काफी हैरान थे। बता दें, इस मैच में भारत की ओर से कुल 7 नो बॉल फेंकी गई जिसमें अर्शदीप ने 5 नो बॉल फेंकी। बता दें, अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट कर दिया था लेकिन नो बॉल होने की वजह से वो बाल-बाल बचे।

तमाम लोगों ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/RameshYara/status/1611026043053441024?s=20&t=51WpctVXCytt1fhOBNPN_Q

https://twitter.com/StigerOfficial/status/1611025124874137600?s=20&t=51WpctVXCytt1fhOBNPN_Q

दासुन शनाका ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। बता दें, तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। मेजबान ने अपना पहला मुकाबला 2 रन से जीता था।

श्रीलंका को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56* रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

भारत की ओर से उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल ने दो और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp