Asia Cup 2023: भारत बनाम श्रीलंका मैच में बनें ये 3 बड़े रिकॉर्ड, कुलदीप यादव ने रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: भारत बनाम श्रीलंका मैच में बनें ये 3 बड़े रिकॉर्ड, कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

IND vs SL (ACC Official Website)
IND vs SL (ACC Official Website)

Asia Cup 2023 के पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवरों में 213 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। केएल राहुल ने (39 रन) और रोहित शर्मा ने सर्वाधिक (53 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 41.3 ओवरों में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया, वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे थे। Asia Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में तीन बड़े रिकॉर्ड बने हैं, आइए आपको उन तीन रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं-

1. वनडे में पहली बार टीम इंडिया ने स्पिनर के आगे गंवाए 10 विकेट

Shubman Gill Rohit Sharma (Photo Source: ACC Official Website)
Shubman Gill Rohit Sharma (Photo Source: ACC Official Website)

टीम इंडिया श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाज के सामने स्ट्रगल करते हुए नजर आई। कोलंबो की पिच पर गेंद काफी ज्यादा धीमी गति से बल्ले पर आ रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में तेज गेंदबाजों के आगे अच्छा खेल दिखाया। लेकिन खेल का मोमेंट्म दुनिथ वेलालेग के स्पेल की शुरूआत से बदला।

दुनिथ वेलालेग ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। दुनिथ वेलालेग ने रोहित शर्मा (53 रन), शुभमन गिल (19 रन), विराट कोहली (3 रन), केएल राहुल (39 रन) और हार्दिक पांड्या को (5 रन) पर आउट किया। चरिथ असलांका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं महिश तीक्षणा ने एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह से टीम इंडिया ने स्पिनर के खिलाफ 10 विकेट गंवा दिए।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp