भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने से पहले ही लग गया अब श्रीलंकाई टीम को काफी बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने से पहले ही लग गया अब श्रीलंकाई टीम को काफी बड़ा झटका

वानिन्दु हसरंगा के बाहर होने के बाद श्रीलंकाई टीम में उनके रिप्लेसमेंट का एलान इस टी-20 सीरीज को लेकर नहीं किया गया है।

Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को घर पर अगली चुनौती का सामना श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के रूप में करना है। जिसका पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मेहमान टीम श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग गया है, जिसकी भरपाई कर पाना उनके लिए आसान काम नहीं होने वाला है।

दरअसल श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा का इस टी-20 सीरीज से पहले कोरोना टेस्ट किए जाने पर वह संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वह इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई के दौरे पर भी खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान हसरंगा का दूसरे टी-20 मैच के बाद कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे।

वानिन्दु हसरंगा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज के उन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया था। इसमें बाकी के 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस और बिनौरा फर्नांडो हैं। वहीं इस टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम को 4-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

नहीं किया किसी रिप्लेसमेंट का एलान

भारत के दौरे पर श्रीलंकाई टीम को पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके बाद उसे मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला जहां मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और यह डे-नाइट टेस्ट मैच के तौर पर आयोजित किया जा सकता है।

इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम का एलान 21 फरवरी को कर दिया गया था, जिसमें पहली बार स्पिन गेंदबाज असिआन दानियाल को शामिल किया गया है। वहीं हसरंगा के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का एलान नहीं किया गया है।

close whatsapp