हार्दिक पंड्या, धोनी साझेदारी से पलटी चेन्नई की बाज़ी, 26 रन से जीता भारत - ट्विटर रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पंड्या, धोनी साझेदारी से पलटी चेन्नई की बाज़ी, 26 रन से जीता भारत – ट्विटर रिएक्शन

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

चेपॉक में रविवार को कमाल ते धमाल हो गया| हार्दिक पंड्या के धमाके से भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को D-L नियम द्वारा 26 रनों से पटखनी दी| एक वक़्त 87 रनों पर पांच विकेट गवां चुकी भारतीय टीम ने कैसे 281 का स्कोर खड़ा किया ये ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल से पूछिए|

दरअसल इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी धारधार गेंदों से भारतीय शुरूआती क्रम की कमर ही तोड़ दी| कोहली खाता भी नहीं खोल पाए| लेकिन धोनी के साथ मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पंड्या ने शानदार शतकीय साझेदारी की जिसमें हार्दिक का योगदान 83 रनों का रहा| धोनी ने भी 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली|

जवाब में बारिश के कारण मेहमानों को 21 ओवर में 164 का लक्ष्य मिला, लेकिन यहाँ भी पंड्या ऑस्ट्रेलिया के गले की हड्डी बने रहे| मैक्सवेल के अलावा कोई बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं सका और भारतीय स्पिन जोड़ी चहल और कुलदीप ने उन्हें नतमस्तक कर दिया| चहल ने 3 जबकि कुलदीप और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए|

कोई भी बल्लेबाज़ घुमती हुई गेंदों के आगे सहज नहीं नज़र आ रहा था| अंतिम ओवेरों में जेम्स फाकनर ने कुछ अच्छे शॉट जमाये लेकिन ये काफी नहीं था| नज़र डालते हैं इस मैच के सिलसिले में ट्विटर किन प्रतिक्रियाओं से भरा रहा :

 

https://twitter.com/James_Beyond/status/909400129945313280

https://twitter.com/AnindaSarkar15/status/909460431294619648

https://twitter.com/GeoSuper_PAK/status/909460829287919622

close whatsapp