कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए BCCI ने किया भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए BCCI ने किया भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी

ऋचा घोष, सिमरन बहादुर और पूनम यादव को स्टैंडबाय के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

India Women Team (Image Source: BCCI Twitter)
India Women Team (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बर्मिंघम में होने वाले 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान किया है। स्नेह राणा, जो हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा नहीं थी, उन्हें भी टीम में जगह मिली है। जबकि चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2020 टी-20 वर्ल्ड के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

ऋचा घोष, सिमरन बहादुर और पूनम यादव, जो सभी श्रीलंका दौरे के लिए टीम का हिस्सा थे, उनको टीम में ट्रैवल रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के दौरान टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी, वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। पूनम यादव जो आखिरी बार महिला टी-20 चैलेंज के दौरान खेलती हुई नजर आई थी, उन्हें श्रीलंका दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं सिमरन और ऋचा ने क्रमशः दो और एक मैच में खेलने का मौका मिला।

टीम में हरलीन देओल और मेघना सिंह भी शामिल हैं, जो श्रीलंका में एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे, जबकि इसमें जेमिमा रोड्रिग्स और एस मेघना का नाम भी शामिल हैं। रोड्रिग्स को इस साल महिला विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी , लेकिन श्रीलंका दौरे पर वो वापसी करने में कामयाब रही थी।

29 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय महिला टीम

पहली बार आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमें आठ प्रतिभागी टीमें T20I प्रारूप में इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी। इसके लिए चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप में ए में रखा गया है। जो 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

इसके बाद 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगा। इस दौरान सभी मैच एजबेस्टन और बर्मिंघम में खेले जाएंगे। ग्रुप बी में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा

close whatsapp