ब्लाइंड वर्ल्ड कप: भारत ने नेपाल को 8 विकेट से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
अद्यतन - जनवरी 15, 2018 11:40 पूर्वाह्न
पाकिस्तान और यूएई में खेले जा रहे ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 8 विकेट से करारी मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 17 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।
ईडन गार्डन सी.जी. अजमान स्टेडियम में खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम अपने इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाई। आलम कुछ ये रहा कि नेपाल की टीम 37.5 ओवर में 156 रन ही बना सकी।
भारत के स्टार गेंदबाज प्रकाश जयरमैया ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके जबकि कप्तान अजय रेड्डी(1 विकेट), प्रेम कुमार(1 विकेट), रामबीर(1 विकेट) और जाफर इकबाल(1 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर नेपाल पर दवाब बनाए रखा।
इसरे बाद 156 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारत ने महज़ 2 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए बल्ले से अजय गारिया ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके अलावा, महेंद्र ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 और रामबीर ने 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन का योगदान दिया।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अजय गरिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 54 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 4 शानदार चौके शामिल थे और टीम को जीत दिलाई। भारत का अगला मुकाबला अब 17 जनवरी को बांग्लादेश से सेमीफाइनल में होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। बता दें कि हरबार की तरह इसबार भी भारतीय टीम को ब्लाइंड वर्ल्ड कप के चैम्पियन बनने का सबसे अहम दावेदार माना जा रहा है।