भारत बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी20, इन टॉप खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी20, इन टॉप खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान भारत ने अपने नाम किया।

IND vs AFG (Photo Source: Getty Images)
IND vs AFG (Photo Source: Getty Images)

आज यानी 17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान भारत ने अपने नाम किया।

भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में अभी तक सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाजों ने तो इस टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इस टी20 सीरीज के दौरान दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है।

अब तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भी यह खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

3- रवि बिश्नोई बनाम रहमानुल्लाह गुरबाज़

Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)
Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)

अभी तक इस टी20 सीरीज में दो मैच खेले गए हैं और रवि बिश्नोई की गेंदबाजी अभी तक काफी निराशाजनक रही है। उन्होंने दो मैच में सिर्फ दो ही विकेट अपने नाम किए हैं।

दरअसल रवि बिश्नोई ने इस टी20 सीरीज में पावरप्ले में भी ओवर्स फेकें हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी रन लुटाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हाल ही में UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 शतक जड़ा था। हालांकि इस सीरीज में उन्होंने अभी तक दो मैच में सिर्फ 37 रन बनाए हैं।

रवि बिश्नोई और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बीच तीसरे टी20 में ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी छोटी बाउंड्री है और यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp