भारत और आस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड, देखिये एक नजर में - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और आस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड, देखिये एक नजर में

Dhoni
 MS Dhoni of India . (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। विश्व कप से पहले भारत के लिए अंतिम सीरीज साबित होगी। इस सीरीज में बनने वाले रिकार्डों से दोनों देशों के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे। दूसरे अर्थों में कहा जाए कि इस सीरीज का प्रदर्शन विश्व कप के मुकाबलों की बुनियाद साबित हो सकती है। इसलिये दोनों देशों के खिलाड़ी इस सीरीज में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

यह सीरीज बहुत ही निर्णायक साबित होगी

विश्व कप से दो माह पहले पांच वनडे मैचों की यह सीरीज भारत में शुरू होने जा रही है। भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बहुत ही निर्णायक साबित होगी। दोनों देशों की टीमें बड़े मुकाबलों में आई कमियों को पूरा करने के लिए जान लड़ाकर प्रदर्शन करेंगी। दोनों टीमें विश्व कप से पहले के वार्मअप सीरीज में सारी कमियों को दूर करने के लिए अपना प्रदर्शन करेंगी।

कमिंस और जम्पा का बनेगा यह रिकार्ड

भारत और आस्ट्रेलिया के वे कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज में खुद को मील का पत्थर बनाने का काम कर सकते हैं। यानी इनके रिकार्ड ऐतिहासिक हो सकते हैं।आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और एडम जम्पा को अपने 100 विकेट पूरा करने के लिए क्रमश: 4 और पांच विकेट चाहिये। दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में यह रिकार्ड बनाना चाहेंगे और वह इस रिकार्ड बनाकर खुद को विश्व कप के लिए आगे बढ़ना चाहेंगे।

छक्के के लिए रोहित शर्मा लगा सकते हैं छलांग

भारत के रोहित शर्मा ने अब तक 349 सिक्स जड़े हैं और उरनके सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का विश्व कीर्तिमान बनाने का अवसर मिल सकता है। यदि रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया तो वह महेन्द्र सिंह धोनी के बाद 350 सिक्स का रिकार्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। वर्तमान समय में धोनी के नाम 344 सिक्स का रिकार्ड है।

स्टोइनिस के लिए महत्वपूर्ण है सीरीज

आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने अपने कैरियर में 943 रन बनाये हैं और उन्हें 1000 रनों का रिकार्ड बनाने के लिए केवल 57 रनों की और जरूरत है। उन्हें लिस्ट ए के 2000 रनों को पूरा करने के लिए भी 66 और रनों की जरूरत है। उन्होंने अभी तक लिस्ट ए में 1934 रन बनाये हैं। इसके साथ ही स्टोइनिस लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 50 विकेटो में दो विकेट की दूरी पर हैं। यानी दो विकेट बनाने के साथ ही उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे।

कोहली, पंत को करना होगा ये काम

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के समक्ष 1000 चौकों का रिकार्ड इंतजार कर रहा है। फिलहाल उन्होंने अभी तक 984 चौके लगाये हैं और 16 चौके लगाते ही वह 1000 चौके लगाने का रिकार्ड बना लेंगे।भारत के ऋषभ पंत और आस्ट्रेलिया के एलेक्स केरी के समक्ष लिस्ट ए में 1000 रनों का रिकार्ड बनाने का सवाल है। एलेक्स केरी 963 रन बनाकर इस रिकार्ड का इंतजार कर रहे हैं वहीं ऋषभ पंत 959 रन बनाकर इस रिकार्ड को बनाना चाहेंगे। इसी तरह से ग्लेन मैक्सवेल भी 3991 रन पर अटके हुए हैं और उन्हें 4000 रनों का रिकार्ड बनाने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत है।

जड़ेजा बना सकते हैं ये बड़ा रिकार्ड

रवीन्द्र जडेजा इस समय वनडे मैचों में 1990 रनों पर अटके हैं। केवल दस रन और उन्हें चाहिये। वह तीसरे भारतीय और 25 वें खिलाड़ी होंगे 2000 रन बनाने वाले और 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनना चाहेंगे। जड़ेजा को 400 विकेट लेने में 6 विकेट बाकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन सकते हैं।

भारतीय उपकप्तान का इंतजार कर रहा है ये रिकार्ड

रोहित शर्मा के समक्ष 8000 रनों का रिकार्ड भी पड़ा हुआ है। यदि रोहित शर्मा अपने 7808 रनों में 192 रन और जोड़ लेते हैँ तो ये रिकार्ड बन सकता है। यदि चार वनडे मैच में 192 रन बना लेते हैं तो भारतीय टीम के उपकप्तान तीसरे सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

केएल राहुल और धोनी भी लगा सकते हैं छलांग

वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी आठ रन बनाते ही अपने कैरियर के 10000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। विराट कोहली के लिस्ट ए में 11975 रन बन चुके हैं। इसमें 25 रन जोड़ते ही 12हजारी बन जायेंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को भी अपने लिस्ट ए के 13हजार रनों को पूरा करने के लिए मात्र 5 रन चाहिये।

शिखर धवन बन सकते हैँ कोहली के बाद दूसरे भारतीय

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी अपने 10 हजार रन पूरे करने के लिए मात्र 134 रनों की जरूरत है। जो इस सीरीज में वे बना सकते हैं। यदि धवन यह रिकार्ड पूरा कर लेते हैं तो वह तेज रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे।आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को अपने 22 हजार के रनों के रिकार्ड को पूरा करने के लिए मात्र 55 रनों की जरूरत है। कप्तान आरोन फिंच के 111 रन बनते ही 19 हजार रनों का रिकार्ड बन जाएगा।

close whatsapp