भारत-न्यूज़ीलैंड पहले टी20 में ये हैं प्लेइंग इलेवन,ऐसा है पिच और मौसम का मिजाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-न्यूज़ीलैंड पहले टी20 में ये हैं प्लेइंग इलेवन,ऐसा है पिच और मौसम का मिजाज

Colin Munro. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
Mount Maunganui, New Zealand. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को होगा। भारतीय टीम इसी मैदान पर अभी हाल ही में वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था। लेकिन इस बाद इस मैदान पर टी-20 मैच होने जा रहा है।

टॉस जीतने वाली टीम करती है बाद में बल्लेबाजी

इस मैदान पर न्यूजीलैंड का रिकार्ड बहुत जबर्दस्त है। इस मैदान पर 2006 से 2018 तक नौ मैच हो चुके हैं। इन नौ मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले फील्डिंग की है। क्योंकि यहां पर तेज हवाएं चलतीं हैं जिनमें काफी नमी भी होती है। इसकी वजह से पिच काफी नम होती जाती है। पहली पारी में खेलना बहुत मुश्किल होता है।

अजेय नहीं है इस मैदान में न्यूजीलैंड की टीम

नौ मैचों में न्यूजीलैंड ने 6 मैच जीते हैं। जबकि विदेशी टीमों में श्रीलंका ने 2006 में 22 रन, आस्ट्रेलिया ने 2010 में छह विकेट और इंग्लैंड ने 2013 में दस विकेट से न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर हराया है। इसलिए न्यूजीलैंड का आंकड़ा भले ही अच्छा हो लेकिन न्यूजीलैंड की टीम अपने इस घरेलू मैदान पर अजेय नहीं है।

ऋषभ पंत और कु्रणाल पांड्या होंगे नये चेहरे

यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है। इसलिये यह कहा जा सकता है कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत को हरा पाना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा। भारत की ओर से टी20 टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे लेकिन ऋषभ पंत और क्रुणाल पांडया अवश्य ही इस सीरीज में नये चेहरे होंगे। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

विलियम्सन और मुनरो करेंगे ओपनिंग

वनडे मैच की सीरीज में भारत के हाथों 4-1 से करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम काफी संभल कर खेलना चाहेगी। इस टीम में स्टार प्लेयर मार्टिन गुप्तिल नहीं खेल रहे हैं। ओपनिं कप्तान केन विलियम्सन कोलिन मुनरो के साथ करेंगे। विलियम्सन का बल्ला वनडे मैचों में खामोश ही रहा है लेकिन वह विश्व कप से पहले आत्मविश्वास लौटाना चाहेंगे।

ऐसा है पिच और मौसम का मिजाज

यहां के भारी मौसम में पिच भी काफी स्लो है। इसलिए यहां पर टॉस जीतने वाली टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पसंद करती है। वेलिंगटन में जब 8 बजे मैच स्टार्ट होगा तब मौसम बादलों भरा तेज हवाओं वाला रह सकता है। यहां का तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है।

ये हैं प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा , शिखर धवन, शुभमन गिल, एमएस धोनी , ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, सिद्दार्थ कौल।

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन :कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन टिम सेफर्ट, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।

close whatsapp